हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अफवाह ने ले डाली जान...ट्रेन में आग की ख़बर से मची भगदड़...दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन से कटे युवक - Sonipat Train Tragedy Two Dead - SONIPAT TRAIN TRAGEDY TWO DEAD

Sonipat Sachkhand Express Train Tragedy : हरियाणा के सोनीपत में ट्रेन में आग की ख़बर की चलते बहुत बड़ा हादसा हो गया है. आग की ख़बर की अफवाह के बाद दो युवक ट्रेन से कूद पड़े और दूसरी पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है.

Stampede broke out on rumor of train fire in Sonipat Haryana two youth killed by train
ट्रेन में आग की अफवाह सुन मची भगदड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 7:57 PM IST

सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में अफवाह के चलते बड़ा हादसा हो गया है. यहां अफवाह के बाद दो युवकों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ट्रेन में आग की अफवाह :सोनीपत से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. देर रात दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में आग लगने की झूठी ख़बर के बाद दोनों युवक चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदे थे.

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत :दरअसल हरसाना गांव के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक खेतों में फसल के अवशेष में आग लगी हुई थी. दिल्ली से अंबाला जा रही सचखंड एक्सप्रेस में हवा के साथ खेतों का धुआं पहुंच गया. इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि ट्रेन में आग लग गई है जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन को वहीं रोक दिया और ट्रेन से नीचे उतरने लगे. इसी बीच 2 युवक दूसरी पटरी पर पहुंच गए और सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे की ख़बर मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. एक मृतक की कैथल के मयंक के तौर पर पहचान हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की कोशिशें की जा रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से पाकिस्तानी गैंगस्टर को दी ईद की बधाई

ये भी पढ़ें :छूटा "हाथ"...अब "कमल" का साथ !...किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में होंगी शामिल

ये भी पढ़ें :"सुन लो...श्राप लगेगा तुम्हें...मेरी बेटी के लिए UPSC एग्जाम सेंटर का गेट खोल दो..."

ABOUT THE AUTHOR

...view details