सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में अफवाह के चलते बड़ा हादसा हो गया है. यहां अफवाह के बाद दो युवकों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ट्रेन में आग की अफवाह :सोनीपत से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. देर रात दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में आग लगने की झूठी ख़बर के बाद दोनों युवक चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूदे थे.
ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत :दरअसल हरसाना गांव के पास रेलवे ट्रैक के नजदीक खेतों में फसल के अवशेष में आग लगी हुई थी. दिल्ली से अंबाला जा रही सचखंड एक्सप्रेस में हवा के साथ खेतों का धुआं पहुंच गया. इसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि ट्रेन में आग लग गई है जिसके बाद यात्रियों ने चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन को वहीं रोक दिया और ट्रेन से नीचे उतरने लगे. इसी बीच 2 युवक दूसरी पटरी पर पहुंच गए और सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. हादसे की ख़बर मिलने के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. एक मृतक की कैथल के मयंक के तौर पर पहचान हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान की कोशिशें की जा रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.