ETV Bharat / state

रोहतक में कांग्रेस ने निकाला भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च, भूपेंद्र हुड्डा ने किया नेतृत्व - BHIMRAO AMBEDKAR HONOR MARCH

रोहतक में कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने मार्च का नेतृत्व किया.

BHIMRAO AMBEDKAR HONOR MARCH
रोहतक में अंबेडकर सम्मान मार्च (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 13 hours ago

रोहतक: संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर रोष प्रकट कर रही है. इसके तहत प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. रोहतक में भी इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया.

हुड्डा ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन : कांग्रेस जिला कार्यालय से शुरु हुआ ये सम्मान मार्च जिला उपायुक्त कार्यालय में संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि इस मार्च को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आते ही जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट खोल दिए गए. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीडीपीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

रोहतक में अंबेडकर सम्मान मार्च (Etv Bharat)

"अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा" : इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसलिए राष्ट्रपति के नाम ये ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो सभी ने देखा है. कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के हस्ताक्षर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ संविधान पर हैं, उनका कांग्रेस पार्टी कैसे अपमान कर सकती है."

इसे भी पढ़ें : अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर एक साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस-BSP, राष्ट्रपति के नाम सौंपा बर्खास्तगी का ज्ञापन

रोहतक: संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर रोष प्रकट कर रही है. इसके तहत प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं. रोहतक में भी इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया.

हुड्डा ने बीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन : कांग्रेस जिला कार्यालय से शुरु हुआ ये सम्मान मार्च जिला उपायुक्त कार्यालय में संपन्न हुआ. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि इस मार्च को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आते ही जिला उपायुक्त कार्यालय के गेट खोल दिए गए. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीडीपीओ को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

रोहतक में अंबेडकर सम्मान मार्च (Etv Bharat)

"अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा" : इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसलिए राष्ट्रपति के नाम ये ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो सभी ने देखा है. कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं के हस्ताक्षर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ संविधान पर हैं, उनका कांग्रेस पार्टी कैसे अपमान कर सकती है."

इसे भी पढ़ें : अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर एक साथ सड़कों पर उतरी कांग्रेस-BSP, राष्ट्रपति के नाम सौंपा बर्खास्तगी का ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.