चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए जुटी हुई है. इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों में पहुंचकर वहां की सरकार और जनता को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दे रहे हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी चंडीगढ़ पहुंचे.
राज्यपाल और सीएम को दिया निमंत्रण : लोगों को महाकुंभ का निमंत्रण देने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी" ने एक भव्य रोडशो का नेतृत्व भी किया. उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश की जनता को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण दिया.
ऐतिहासिक बनाया जाएगा कुंभ मेला : उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में अहम कदम उठा रही है. रोड शो के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नंदी ने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारत की दिव्य और जीवंत झांकी है.
प्रयागराज अर्द्धकुंभ मेले की दिलाई याद : नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि आप सबमें बहुत से ऐसे लोग होंगे, जिनके पास प्रयागराज अर्द्धकुंभ -2019 का 'दिव्य एवं भव्य' अनुभव होगा. भारतीय सांस्कृतिक गौरव के रूप में जिसकी अविस्मरणीय छवि विश्व पटल पर अंकित हुई थी. यही नहीं, मेले के कुशल प्रबन्धन को भी पूरी दुनिया ने मुक्त कंठ से सराहा था.
45 करोड़ तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना : उन्होंने कहा कि इस बार आयोजित हो रहा महाकुंभ पिछले कुंभ से और अधिक दिव्य एवं भव्य होगा. प्रयागराज महाकुंभ-2025 में 45 करोड़ तीर्थयात्रियों, साधु-संतों, कल्पवासियों और पर्यटकों के आने की संभावना है. इसके दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने समयबद्ध ढंग से समुचित प्रबंध कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : कितने सालों पर होता है आयोजन, क्या है निर्धारित होने की प्रक्रिया, जानें सबकुछ