छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में अनिश्चितकालीन हड़ताल, सरकारी कामकाज प्रभावित - GOVT WORKERS STRIKE IN KABIRDHAM

कवर्धा जिले के स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे जमीन रजिस्ट्री कार्य प्रभावित हो रहा है.

Govt workers Strike in Kabirdham
स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखकों की हड़ताल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2024, 9:59 PM IST

कबीरधाम : जिले के स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस हड़ताल से कबीरधाम जिले में स्टाम्प संबंधी सभी कार्य बुरी तरह प्रभावित हो गया है. साथ ही शासन को भी हर रोज करोड़ों के राजस्व की हानि हो रही है‌.

प्रतिदिन करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान : अपनी इन 8 सूत्रीय मांग को लेकर कबीरधाम जिले के सभी स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेज से संबंधित कार्य पूरी तरह से चरमरा गई है. पिछले दो दिनों से जमीन रजिस्टार ऑफिस में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है. इससे राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है.

स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखकों की हड़ताल (ETV Bharat)

पंजीयन ऑफिस में पसरा सन्नाटा : वहीं, पंजीयन ऑफिस में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर और ग्रामीण इलाके से लोग अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने स्टांप खरीदने और अपने अन्य दस्तावेजों को तैयार करने कार्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन किसी भी प्रकार का काम नहीं होने से उन्हें बेरंग वापस लौटना पड़ रहा है.

स्टाम्प वेंडर और दस्तावेज लेखक संघ की मांग :

  1. दस्तावेज लेखन कार्य में दस्तावेज लेखकों को सर्विस प्रोवाइडर की आईडी प्रदान की जाए.
  2. रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेज केवल लाइसेंस धारी को ही देने की मांग.
  3. दस्तावेज लेखन शुल्क में वृद्धि करने किया जाए
  4. दस्तावेज लेखन और स्टाफ वेंडरों को दुर्घटना बीमा देने की मांग.
  5. स्टाम्प वेंडरों को कमीशन बढ़ाया जाए.
  6. लाइसेंस/ आईडी नवीनीकरण या जारी करने हेतु संघ की अनुशंसा करने की मांग.
  7. स्टाम्प वेंडरों को डेढ़ पर्सेंट कमिशन देना निर्धारित करें.
  8. ई स्टाम्प का कार्य लाइसेंस / आईडी धारी स्टाम्प वेंडरों द्वारा किया जाए.
सूरजपुर में जमीन फर्जीवाड़ा को लेकर ग्रामीणों का बवाल, जूर गांव में भारी पुलिस बल तैनात
छत्तीसगढ़ के अजब गजब चोर, इनके किस्से और अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान
रायपुर दक्षिण उपचुनाव, कांग्रेस ने आकाश शर्मा को दिया टिकट, बीजेपी के सुनील सोनी से होगा मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details