छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीए एरियर्स की मांग पर एक दिवसीय प्रदर्शन, संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Staff Officers Federation

Staff Officers Federation adamant सूरजपुर में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

Staff Officers Federation adamant
चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने पर अड़े कर्मचारी अधिकारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 8:28 PM IST

सूरजपुर :छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले सूरजपुर जिले के कर्मचारी अधिकारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. फेडरेशन बीजेपी सरकार को उनके घोषणा पत्र में किए गए वादों को याद दिलाने की कोशिश कर रहा था.


क्या हैं चार सूत्रीय मांगें :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने सरकार से अपनी लंबित चार प्रमुख मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की मुख्य चार मांगें है कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह एक जनवरी 2024 से चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाए. साथ में जुलाई 2019 से मंहगाई भत्ता एवं एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए. प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए. सरकार की तरह गृह भाड़ा दिया जाए. मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का किया जाए.फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

संगठन ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' फेडरेशन की ये मांग पूरी नहीं होती है तो हम सभी आगे अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने को बाध्य रहेंगे. जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.''-डॉ आरएस सिंह,जिला संयोजक, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

वहीं कर्मचारियों के ज्ञापन ने सूरजपुर एसडीएम ने लेने के बाद कहा कि जो भी मांगें सामने आईं हैं उन्हें कलेक्टर के माध्यम से सरकार तक भेजा जाएगा.

'फेडरेशन ने हमें ज्ञापन दिया है.इनकी मांग है कि इनका डीए और एरियर बढ़े,साथ ही कुछ और भी मांगें हैं .हमने इनका ज्ञापन ले लिया है,जिसे सरकार तक प्रेषित किया जाएगा.'- जनार्दन शर्मा, एसडीएम

आपको बता दें कि कर्मचारी और अधिकारियों ने चार स्तरीय वेतनमान देने की मांग की है. इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया था. मांगें पूरी नहीं होने पर फेडरेशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.अब देखना होगा कि सरकार फेडरेशन के गुस्से को किस तरह से कम करती है.

छत्तीसगढ़ में कलम बंद हड़ताल, डीए एरियर समेत चार सूत्रीय मांगें - Strike For DA arrears
नौकरी मांगने और बचाने दौड़ रहे एसआई भर्ती अभ्यर्थी और बीएड सहायक शिक्षक - Students on hunger strike
बेमेतरा में सीमेंट की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details