कोरबा : कोरबा सिटी में एक बार फिर गुंडे का आतंक देखने को मिला है. शहर के आदतन बदमाश सूरज हथठेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों को धारदार हथियार से घायल किया है.तीनों को घायल करने से पहले आरोपी सूरज ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की.उसके बाद तीनों पर धारदार हथियार से हमला करके मौके से फरार हो गया.फिलहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करके मामले की जांच शुरु कर दी है.
112 ने पहुंचाया अस्पताल :निहारिका क्षेत्र में घंटाघर स्थित गढ़ कलेवा में जमकर मारपीट हो रही थी. इस दौरान युवकों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पीड़ितों का इलाज जारी है.
पैसे और मोबाइल फोन लूट लिए :इस घटना में घायल और पीड़ित मुड़ापार निवासी फारुख खान ने बताया कि सूरज और उसके 10 से 12 साथियों ने 3 लोगों पर हमला कर दिया. फारुख के मुताबिक वो अपने दो साथियों के साथ गढ़कलेवा घूम रहा था.इसी दौरान हमला हुआ.आरोपियों के पास धारदार हथियार,लोहे के रॉड समेत दूसरे हथियार थे.मारपीट के बाद सभी के पैसे और मोबाइल आरोपियों ने लूट लिए. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि सूरज हथठेल आदतन बदमाश है. जिसकी पहले भी कई शिकायत आ चुकी है.