छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के गढ़कलेवा में खूनी खेल, आदतन बदमाश ने तीन युवकों को मारा चाकू, लूटे फोन और पैसे - Stabbing incident in Korba - STABBING INCIDENT IN KORBA

Stabbing incident in Gadhkaleva कोरबा में आदतन बदमाश ने एक बार फिर से रहवासियों पर कहर बरपाया है.इस बार आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों पर चाकू से हमला किया.इसके बाद उनके फोन और पैसे लूट लिए. Goon Suraj Hathtel

Stabbing incident in Gadhkaleva
कोरबा के गढ़कलेवा में खूनी खेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 7:10 PM IST

कोरबा : कोरबा सिटी में एक बार फिर गुंडे का आतंक देखने को मिला है. शहर के आदतन बदमाश सूरज हथठेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों को धारदार हथियार से घायल किया है.तीनों को घायल करने से पहले आरोपी सूरज ने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की.उसके बाद तीनों पर धारदार हथियार से हमला करके मौके से फरार हो गया.फिलहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करके मामले की जांच शुरु कर दी है.



112 ने पहुंचाया अस्पताल :निहारिका क्षेत्र में घंटाघर स्थित गढ़ कलेवा में जमकर मारपीट हो रही थी. इस दौरान युवकों की चीख सुनकर आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दे दी. सूचना मिलने के बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पीड़ितों का इलाज जारी है.



पैसे और मोबाइल फोन लूट लिए :इस घटना में घायल और पीड़ित मुड़ापार निवासी फारुख खान ने बताया कि सूरज और उसके 10 से 12 साथियों ने 3 लोगों पर हमला कर दिया. फारुख के मुताबिक वो अपने दो साथियों के साथ गढ़कलेवा घूम रहा था.इसी दौरान हमला हुआ.आरोपियों के पास धारदार हथियार,लोहे के रॉड समेत दूसरे हथियार थे.मारपीट के बाद सभी के पैसे और मोबाइल आरोपियों ने लूट लिए. इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि सूरज हथठेल आदतन बदमाश है. जिसकी पहले भी कई शिकायत आ चुकी है.

''गढ़कलेवा में धारदार हथियार से मारपीट करने की शिकायत मिली है. पीड़ितों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर सूरज सहित उसके साथियों की तलाश की जा रही है. सभी 3 पीड़ित फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत खतरे के बाहर है.'' सूरज पोया, थाना प्रभारी,सिविल लाइन

आपको बता दें कि जिस आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है उस पर पहले भी इसी तरह के मामले दर्ज किए गए हैं.लेकिन इसके बाद भी ना तो बदमाश सुधर रहा है और ना ही उसकी आदत बदल रही है.यदि इसी तरह से बदमाश पर ढीली कार्रवाई होती रही तो एक दिन किसी ना किसी की जान जरुर जाएगी.शायद तब पुलिस की नींद टूटे.

जामुल चाकूबाजी के आरोपी गिरफ्तार, राजनांदगांव जीआरपी ने की कार्रवाई, लेकिन खलनायक अब भी फरार

भिलाई के जामुल में खलनायक का आतंक, युवक को मारा चाकू, पुलिस पकड़ने में नाकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details