दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के चांदनी चौक में चाकूबाजी, एक की हालत गंभीर कई को आईं मामूली चोटें - Stabbing in Chandni Chowk - STABBING IN CHANDNI CHOWK

Stabbing in Chandni Chowk: दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक बाजार में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. यहां बाइक खड़े करने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दो दुकानों में काम करने वाले वर्कर्स ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.

चांदनी चौक में चाकूबाजी
चांदनी चौक में चाकूबाजी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 7:05 AM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन चाकूबाजी की वारदातों ने सबको हैरान कर दिया है. सेंट्रल दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. यहां मामूली कहासुनी में दो वर्कर्स के बीच में चाकूबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

दुकान के बाहर स्टॉल लगाने पर हुआ विवाद

पतली गली में दुकान के बाहर स्टॉल रखना और बाइक स्लिप करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. कोतवाली थाना इलाके में पुलिस को जानकारी मिली कि चांदनी चौक के दो दुकानों में काम करने वाले वर्कर्स के बीच आपस में चाकूबाजी हुई है जिसमें 6 लोग एक दुकान के अंदर अचानक दाखिल हुए और दुकानदार पर हमला कर दिया.

चांदनी चौक इलाका जो की कपड़े का बड़ा बाजार है. वहां होलसेल मार्केट भी है उसी जगह पर दो दुकान में काम करने वाले वर्कर्स के बीच कहासुनी हुई और ये कहासुनी देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गई. अचानक 5 से 6 की संख्या में कुछ लोग दुकान के अंदर गए और अचानक हमला कर दिया.

बाइक फिसली और झगड़ा शुरू

बताया जा रहा है की झगड़ा मामूली सी बात को लेकर हुआ था दरसल चांदनी चौक जहां होलसेल मार्केट है वहां गलियां बेहद पतली हैं और पतली और संकरी गलियां होने की वजह से आवाजाही में दिक्कत होती है. दूसरी दुकान का एक कर्मचारी बाइक लेकर आया और स्टॉल दुकान के बाहर रखा हुआ था जिसकी वजह से उसकी बाइक फिसल गई और इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और यही झगड़ा इस विवाद की जड़ बना. फिलहाल एक व्यक्ति इस मामले में गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको चोट आई है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-महिंद्रा पार्क इलाके में हत्या, पत्नी से अवैध संबंधों के शक में चाकू से किए कई वार

ये भी पढ़ें-दिल्ली के भजनपुरा में लावारिस खड़ी मिली फॉर्च्‍यूनर, नंबर भी डुप्लीकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details