नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन चाकूबाजी की वारदातों ने सबको हैरान कर दिया है. सेंट्रल दिल्ली के चांदनी चौक में एक दुकान में चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. यहां मामूली कहासुनी में दो वर्कर्स के बीच में चाकूबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
दुकान के बाहर स्टॉल लगाने पर हुआ विवाद
पतली गली में दुकान के बाहर स्टॉल रखना और बाइक स्लिप करने को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया. कोतवाली थाना इलाके में पुलिस को जानकारी मिली कि चांदनी चौक के दो दुकानों में काम करने वाले वर्कर्स के बीच आपस में चाकूबाजी हुई है जिसमें 6 लोग एक दुकान के अंदर अचानक दाखिल हुए और दुकानदार पर हमला कर दिया.
चांदनी चौक इलाका जो की कपड़े का बड़ा बाजार है. वहां होलसेल मार्केट भी है उसी जगह पर दो दुकान में काम करने वाले वर्कर्स के बीच कहासुनी हुई और ये कहासुनी देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गई. अचानक 5 से 6 की संख्या में कुछ लोग दुकान के अंदर गए और अचानक हमला कर दिया.