हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SSP सिरमौर ने पेश की मिसाल, मरीज की जान बचाने के लिए ऑफिस से सीधे पहुंचे अस्पताल - SSP SIRMOUR DONATED BLOOD

एसएसपी सिरमौर ने नाहन अस्पताल के इमरजेंसी-वॉर्ड में पहुंचे एक मरीज के लिए रक्तदान किया. उनके इस काम की हर तरफ तारीफ हो रही है.

एसएसपी रमन कुमार मीणा ने किया रक्तदान
एसएसपी रमन कुमार मीणा ने किया रक्तदान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 1:13 PM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमन कुमार मीणा ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है. एसएसपी सिरमौर ने नाहन अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचे एक मरीज के लिए रक्तदान किया. एसएसपी रमन कुमार मीणा ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के सदस्य भी हैं. सोसायटी को जानकारी मिली कि एक मरीज को AB पॉजीटिव ब्लड की जरूरत है, जिसे इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती किया गया है.

इसके बाद सोसायटी ने एसएसपी रमन मीणा से संपर्क किया. सूचना मिलने पर 10 मिनट के भीतर एसएसपी डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया. बता दें कि पच्छाद उपमंडल के सोहल गांव (ठाकुरद्वारा) के 65 वर्षीय प्रेमदत्त को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनके शरीर में सिर्फ 3 ग्राम खून था. उनकी हालत काफी बिगड़ रही थी. इससे पहले मरीज को ड्रॉप्स ऑफ होप के सदस्य अभिषेक ठाकुर ने एक यूनिट AB पॉजीटिव रक्तदान किया. दूसरा यूनिट अकरम ने दिया और मंगलवार को एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने भी उनके लिए रक्तदान किया. एसएसपी सिरमौर की इस दरियादिली की हर जगह खूब प्रशंसा की जा रही है.

ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के संचालक ईशान राव ने बताया कि,'मरीज की हालत काफी बिगड़ रही थी, जिसे AB पॉजीटिव रक्त की तुरंत जरूरत थी. इसको लेकर जैसे ही एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा से संपर्क किया गया तो वो चंद मिनटों में ब्लड बैंक पहुंचे और मरीज को खून डोनेट किया. सोसायटी के सदस्य अनेकों जीवन बचा चुके हैं. सोसायटी के सभी सदस्य बेहद सक्रिय हैं, जो हमेशा दूसरों का जीवन बचाने के लिए तैयार रहते हैं. ब्लड बैंक में AB पॉजीटिव और O पॉजीटिव ब्लड की कमी चल रही है. ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के सदस्य न केवल आपातकाल में कई जिंदगियां बचा रहे हैं, बल्कि खून की कमी को भी पूरा कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें:हिमाचल के इस अफसर को सैल्यूट तो बनता है, जिसे मरा हुआ समझा उस महिला को 20 साल बाद परिवार से मिलवाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details