सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमन कुमार मीणा ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है. एसएसपी सिरमौर ने नाहन अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचे एक मरीज के लिए रक्तदान किया. एसएसपी रमन कुमार मीणा ड्रॉप्स ऑफ होप सोसायटी के सदस्य भी हैं. सोसायटी को जानकारी मिली कि एक मरीज को AB पॉजीटिव ब्लड की जरूरत है, जिसे इमरजेंसी में मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती किया गया है.
इसके बाद सोसायटी ने एसएसपी रमन मीणा से संपर्क किया. सूचना मिलने पर 10 मिनट के भीतर एसएसपी डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया. बता दें कि पच्छाद उपमंडल के सोहल गांव (ठाकुरद्वारा) के 65 वर्षीय प्रेमदत्त को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनके शरीर में सिर्फ 3 ग्राम खून था. उनकी हालत काफी बिगड़ रही थी. इससे पहले मरीज को ड्रॉप्स ऑफ होप के सदस्य अभिषेक ठाकुर ने एक यूनिट AB पॉजीटिव रक्तदान किया. दूसरा यूनिट अकरम ने दिया और मंगलवार को एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने भी उनके लिए रक्तदान किया. एसएसपी सिरमौर की इस दरियादिली की हर जगह खूब प्रशंसा की जा रही है.