धनबाद: एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार की रात सुरक्षा को लेकर कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी में मौजूदगी की जांच की. हालांकि इस दौरान एसएसपी को कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर नहीं मिले. तैनात पुलिसकर्मियों ने रात्रि भोजन पर जाने की बात एसएसपी को बतायी. जिसके बाद एसएसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
समय-समय पर निरीक्षण करने का डीएसपी को निर्देश
वहीं एसएसपी ने कहा कि कोर्ट परिसर में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वे अपना कार्य सजगता से कर रहे हैं या नहीं इनका निरीक्षण करने आए हैं. अगर कोई भी अपना कार्य सही ढंग से नहीं करते पाया जाता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में एक जवान और दो हवलदार की तैनाती की गई है और इस विषय में विशेष कर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया गया है कि अगर यहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत पड़े तो और जवानों की भी तैनाती की जाए. साथ ही समय-समय पर डीएसपी कोर्ट की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण करते रहेंगे.
कोर्ट परिसर में बढ़ीं आपराधिक गतिविधियां