मेरठ : जिले के एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने जिले की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की पूरी टीम को ही भंग कर दिया है. जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दूसरे पुलिसकर्मियों को मौका दिया जाएगा.
एसएसपी मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेरठ एसएसपी ने पूरी एसओजी टीम को भंग कर दिया है. एसएसपी ने एसओजी की पूरी निगरानी का जिम्मा एसपी क्राइम को सौंपा है. वहीं, माना जा रहा है कि जिले में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों का चयन किया जाएगा जो इस टीम से ज्यादा बेहतर काम कर सकें. एसएसपी ने पूरी टीम को पुलिस लाइन में संबद्ध कर दिया है.
बता दें कि बीते कुछ पहले हास्य अभिनेता सुनील पाल और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में अब तक 8 आरोपी पकड़ मे आ जा चुके हैं. इतना ही नहीं पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे मुख्य आरोपी लवी पाल को भी बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जबकि मेरठ पुलिस के हाथ केवल एक ही आरोपी लग पाया था. ऐसे में माना जा रहा है कि एसओजी की टीम की कार्यशैली से पुलिस कप्तान खुश नहीं थे.