उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारियों ने पुलिसकर्मी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, SSP ने किया निलंबित - Tuni police constable suspended - TUNI POLICE CONSTABLE SUSPENDED

Policeman Accused Of Fraud एसएसपी अजय सिंह ने एक पुलिसकर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप लगने पर निलंबित कर दिया है. व्यापारियों ने पुलिसकर्मी पर पैसे लेकर नहीं लौटाने का आरोप लगाया है. साथ ही व्यापारियों ने पुलिसकर्मी पर वर्दी की धमक दिखाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:23 PM IST

देहरादून:चकराता विधानसभा के सीमांत त्यूणी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस लाइन के एक सिपाही की तैनाती की गई थी. स्थानीय व्यापारियों ने पुलिसकर्मी पर 1 लाख 20 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाए हैं. वहीं व्यापारियों ने एसएसपी अजय सिंह को भी पुलिसकर्मी की शिकायत की थी. जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया है. वहीं धोखाधड़ी के शिकार हुए स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से रकम वापस दिलाने की मांग की है.

बता दें कि त्यूणी से आगे कठंग बार्डर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस लाइन के एक कांस्टेबल पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. कांस्टेबल ने त्यूणी बाजार में जन सेवा केंद्र के संचालक से 50 हजार, बीमा केंद्र संचालक प्रीतम सिंह से 35 हजार और कम्युनिकेशन सेंटर संचालक मनीष क्षेत्री से 35 हजार सहित कुल एक लाख 20 हजार रुपये यह कहकर अपने बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए कि वह उन्हें यह रकम कैश लौटा देगा. लेकिन बाद में उसने रुपए लौटाने से मना कर दिया और वर्दी का रौब दिखाने लगा.
पढ़ें-SSP ने कथित ऑडियो वायरल मामले में पांच पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, बैठाई जांच

व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात कर बताया कि पुलिसकर्मी ने कई लोगों को ठगा है.साथ ही एसएसपी से पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने के साथ उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है. सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया है कि इस मामले में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने भी मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे. शिकायत के चलते शुरुआती जांच में कांस्टेबल जॉनी कुमार द्वारा त्यूणी क्षेत्र में तीन लोगों से की गई धोखाधड़ी मामले की पुष्टि होने पर एसएसपी के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 26, 2024, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details