खटीमा: शनिवार को खटीमा में एक दुखद घटना सामने आई. यहां बाइक सवार दंपति को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनो पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में विद्या चौधरी(60) की मौत हो गई, जबकि मृतका के पति चमनलाल(64) गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया.
जानकारी अनुसार शनिवार को राजीव नगर त्रिदेव कालौनी निवासी चमनलाल चौधरी(66) बाइक से अपनी शिक्षिका पत्नी विद्या चौधरी(60) को पीलीभीत रोड स्थित बीआरसी में उच्च माध्यमिक विद्यालय छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान मेलाघाट रोड़ आरएलडी स्कूल के सामने एक कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना झनकईया थाना पुलिस को दी. घायलो को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका विद्या चौधरी को मृत घोषित कर दिया. घायल चमनलाल का इलाज शुरू कर दिया गया है. अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया है. शिक्षिका की मौत की सूचना मिलते ही स्कूल में अवकाश घोषित कर शिक्षक उप जिला चिकित्सालय पहुंचे.
जानकारी के अनुसार विद्या चौधरी दिसम्बर माह में शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हो गई थी, लेकिन उन्हें विभाग द्वारा सेवा विस्तार दिया गया था. घायल चमनलाल विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हो गये थे. उनके एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. बड़ी पुत्री जूही का विवाह बैंगलूर में हुआ है. पुत्र मोहित चौधरी फ्रांस में पीएचड़ी कर रहा है. वह अविवाहित है. छोटी पुत्री कोमल भी एमबीए की पढ़ाई कर चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही पुत्र मोहित फ्रांस से व पुत्री जूही बैंगलूर से रवाना हो चुके हैं. चमन लाल मूल रूप से गंगोलीघाट, द्वाराहाट अल्मोड़ा के रहने वाले हैं.