उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लूट के बाद हरकत में आई पुलिस, SSP ने ज्वैलरी शॉप का निरीक्षण कर दिए ये निर्देश - Dehradun Police Inspection - DEHRADUN POLICE INSPECTION

Dehradun SSP Ajay Singh दिनदहाड़े हरिद्वार में ज्वैलरी शॉप से करोड़ों की लूट के बाद देहरादून पुलिस एक्शन मोड पर है. एसएसपी अजय सिंह ने ज्वैलरी शोरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा और प्रतिष्ठान स्वामियों को खामियां दूर करने के निर्देश दिए.

SSP Ajay Singh held a meeting
एसएसपी अजय सिंह ने ली बैठक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 8:17 AM IST

देहरादून:ज्वैलरी शॉप में में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून पुलिस ने ज्वैलरी शोरूम और ज्वैलर्स की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रतिष्ठानों में अलार्म और सीसीटीवी कैमरा ना होने और खराब होने पर संबंधित प्रतिष्ठान स्वामियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने ज्वैलरी शोरूम और दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे. साथ ही मानकों के तहत सुरक्षा व्यवस्थाओं में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी है. साथ ही सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये. इस दौरान एसएसपी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस द्वारा जनपद देहरादून की 419 ज्वैलरी दुकानों को चेक किया गया था, जिनमें से 361 ज्वेलरी शॉप में अलार्म नहीं मिले और कुछ ज्वैलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरे खराब या फिर नहीं लगे हुये पाये गये.

जिस पर एसएसपी ने सुरक्षा की मद्देनजर से ज्वैलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो को सभी दुकानों में अलार्म सिस्टम लगाने और अलार्म सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए स्विच को ईजी एक्सेस वाली जगह पर लगाने के निर्देश दिए. जिससे किसी भी घटना होने पर तत्काल अलार्म सिस्टम को ऑन किया जा सके. साथ ही देहरादून में पर्यटकों की आवाजाही अधिक होने के कारण ज्वैलरी की दुकानों में आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा की नजर से अच्छी क्वालिटी के कैमरे लगवाने के लिए कहा गया है.

जिससे प्रतिष्ठानों में आने-जाने वाले व्यक्तियों की आसानी से पहचान की जा सके. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि ज्वैलरी शॉप में किए गए सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा के लिए समय-समय पर उनकी चेकिंग करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया. साथ ही सुरक्षा प्रबंधों में कोताही बरतने वाले प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें-दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस सख्त, SSP ने ज्वेलरी शॉप का किया निरीक्षण, ज्वेलर्स को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details