अयोध्या : राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान की मौत गोली लगने से हुई है. घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल के जवान और अधिकारी घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, अभी इस मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर के उत्तर दिशा में परिसर गेट के पास ड्यूटी पर तैनात जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा के पास से सुबह 5:20 पर गोली चलने की आवाज आई तो आनन फानन में परिसर की सुरक्षा में तैनात सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए और मोर्चा भी संभाल लिया. जब सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा जमीन पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद घायल जवान को एंबुलेंस से दर्शन नगर ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद आईजी, एसएसपी, एसपी सुरक्षा मौके पर पहुंचे. इस दौरान जांच भी कराई गई. सूत्रों के मुताबिक, जवान पहले से ही कुछ अवसाद में था जिसके कारण आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि अधिकारी परिसर के सीसीटीवी फुटेज और आसपास में तैनात जवानों से भी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.