गिरिडीहः लुप्त होता श्री अन्न ऊर्फ मोटा अनाज ( मिलेट्स ) की खेती के साथ-साथ इसका सेवन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. एक के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है और इसका असर भी क्षेत्र में पड़ने लगा है. कई लोग अब मोटा अनाज का सेवन कर रहे हैं. इसी मोटा अनाज को लेकर जागरूकता अभियान 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह के द्वारा भी चलाया जा रहा है.
61वें स्थापना दिवस को ध्यान में रखते हुए वाहिनी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पपरवाटांड स्थित कैंप में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएल के डिप्टी सीएमओ डॉ. परिमल सिन्हा, महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव भी पहुंचे. यहां मुख्य अतिथि डॉ परिमल ने बताया कि मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए मोटे अनाज का सेवन करना बहुत ही जरुरी है. उन्होंने बताया कि मोटा अनाज कैसे मनुष्य के पाचन क्षमता को मजबूत करता है.
35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान अधिकारी किसलय उपाध्याय द्वारा बताया गया कि श्री अन्न ( मोटा अनाज) का उपयोग वाहिनी के मेस में लगातार किया जा रहा है. वहीं इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि देश के नागरिक मोटे अनाज का उपयोग करके स्वस्थ रह सकते हैं.
मोटे अनाज का सेवन नहीं करना कुपोषण का कारण