बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में तैनात पंजाब के रहने वाले SSB जवान ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से गर्दन में मारी गोली - SSB Jawan Suicide In Sitamarhi - SSB JAWAN SUICIDE IN SITAMARHI

Jawan Suicide In Sitamarhi: बिहार के सीतामढ़ी में एसएसबी जवान ने आत्महत्या कर ली. उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है. जवान पंजाब का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या
सीतामढ़ी में एसएसबी जवान ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 10:03 AM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में आत्महत्या का मामला सामने आया है. इंडो भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया बॉर्डर पर तैनात एसएसबी जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली लगने से मौके पर ही जवान की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी कैंप में हरकंप मंच गया.

रविवार की घटनाः मृतक जवान की पहचान जगमोहन सिंह के रूप में हुई है. डीएसपी सदर राम कृष्णा ने बताया कि मृतक पंजाब के होशियारपुर जिला अंतर्गत मुकेरिया थाना क्षेत्र के ढाल गांव का रहने वाला था. उसने रविवार को अपने कैंप में इंसास राइफल से खुद के गर्दन में दो गोली मार ली जबकि एक मिस फायर हो गया. अस्पताल ले जाया गया लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

"मृतक पंजाब के होशियारपुर जिला अंतर्गत मुकेरिया थाना क्षेत्र के ढाल गांव का रहने वाला था. रविवार की सुबह उसने खुद गोली मार ली. शव को पोस्टमार्टम करा दिया गया है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है."- राम कृष्णा, डीएसपी सदर

गर्दन में दो गोली मारीः एसएसबी हवलदार जगमोहन सिंह इंडो-नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या-343/2 से रात्रि ड्यूटी कर रविवार की सुबह कैंप पहुंचा था. राइफल जमा किया जा रहा था इसी दौरान उसने अलग हटकर खुद को गर्दन में गोली मार ली. जवानों को जैसे ही गोली की आवाज सुनाई दी. सभी जवान की ओर दौरे. आनन-फानन में घायल जवान को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने जवान को मृत्यु घोषित कर दिया.

शव को पंजाब भेजने की तैयारीः घटना की खबर मिलते ही एसएसबी के वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने में जुट गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सीतामढ़ी पुलिस में मामले की जांच में जुट गई है. जिले के बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार जवान के अन्य साथियों से जानकारी ले रहे हैं. फिलहाल जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पंजाब भेजने की तैयारी की जा रही है.

भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा का जिम्माः कैंप में मौजूद जवानों से पूछताछः बता दें कि भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया बॉर्डर पर 20वीं बटालियन के जवानों के द्वारा सीमा की सुरक्षा की जाती है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफर के बाद जवान की ड्यूटी बंगाल में लगने वाली थी लेकिन इसी बीच उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि घटना के कारण का पता नहीं चला है. परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है.

यह भी पढ़ेंःमात्र 4 सेकेंड में आयी मौत, बस के नीचे आकर शख्स ने दी जान, बचाने के बदले वीडियो बनाते रहे लोग - Live Suicide In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details