सीतामढ़ी:सोनबरसा इंडो भारत की सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार की देर रात नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्करों को एक किलो गांजे के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के अधीन एसएसबी इंदरवा बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 319 सहोरबा गांव के समीप से गिफ्तारी की है. दोनों तस्करों के पास से बाइक भी बरामद की गई है.
बाइक से कर रहा था भारतीय सीमा में प्रवेश: कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात नेपाल बाइक से दो गांजा तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. एसएसबी ने जब उन्हें रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे. एसएसबी के द्वारा दोनों तस्करों को खदेड़ कर पकड़ा गया.थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.