बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB ने गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, नेपाल से भारतीय सीमा में कर रहे थे प्रवेश - Sitamarhi Crime news - SITAMARHI CRIME NEWS

Smuggling In Sitamarhi: सीतामढ़ी से दो तस्करों को एसएसबी ने पकड़ा है. दोनों नेपाल से भारतीय सीमा पर प्रवेश कर रहे थे. दोनों तस्करों के पास से एक-एक किलो गांजा मिला है, जिसे वे कमर में बांधकर ले जा रहे थे.

मSSB ने गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, नेपाल से भारतीय सीमा में कर रहे थे प्रवेश
SSB ने गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, नेपाल से भारतीय सीमा में कर रहे थे प्रवेश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 2:54 PM IST

सीतामढ़ी:सोनबरसा इंडो भारत की सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार की देर रात नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे दो तस्करों को एक किलो गांजे के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया है. नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के अधीन एसएसबी इंदरवा बीओपी के जवानों ने पिलर संख्या 319 सहोरबा गांव के समीप से गिफ्तारी की है. दोनों तस्करों के पास से बाइक भी बरामद की गई है.

बाइक से कर रहा था भारतीय सीमा में प्रवेश: कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात नेपाल बाइक से दो गांजा तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. एसएसबी ने जब उन्हें रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगे. एसएसबी के द्वारा दोनों तस्करों को खदेड़ कर पकड़ा गया.थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

"बाइक सवारों की तलाशी ली तो दोनों के कमर में अलग-अलग बांधे गए एक-एक किलो गांजा बरामद की गई. दोनों से पूछताछ कर स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया है." -रमेश कुमार ग्वाला,कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर

एक किलो गांजा बरामद:कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गिरफ्तार किये गए तस्कर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला हरिवन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 अतरौली गांव निवासी राज कुमार महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो व लाल बाबू महतो के पुत्र सुशील कुमार महतो के रूप में की गई है.पहले से नाका लगाए उपनिरीक्षक निरत सिंह आरक्षी शेर साह जहां, नरेंद्र सिंह तोमर व नितिन ने नेपाल से तेजी से आ रहे हीरो एस्प्लेनडर बाइक 2403 प्रदेश 02 -5448 पर सवार दो तस्कर को रोका.

इसे भी पढ़े- Raid in Gopalganj: उत्पाद विभाग टीम ने शराबियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, शराब पीने और बेचने वाले 48 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details