वाराणसी : आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. शुक्रवार दोपहर में वाराणसी पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन ऑडिटोरियम में युवा सांसद संवाद में हिस्सा लिया. आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में शामिल हुए. उन्होंने गंगा पूजन किया, एक्टर विक्रांत मेसी भी गंगा आरती में शामिल हुए. इसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही श्री श्री ने विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन किये. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के बाद बीएचयू स्वतंत्रता भवन में अभिनेता विक्रांत मेस्सी के साथ युवा छात्र-छात्राओं के साथ श्री श्री रविशंकर ने संवाद किया. वहीं देर शाम आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान गंगा पूजन में एक्टर विक्रांत मेस्सी भी शामिल हुए. इसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ ही श्री श्री ने विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन किया.
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने देश में परिवर्तन और विकसित भारत पर युवाओं से सवाल पूछे और विक्रांत मेस्सी के एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बातों को भी रखा. आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर वाराणसी में विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं और कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वह गंगा आरती का भी लुप्त उठा रहे हैं. श्री श्री रविशंकर बीएचयू स्वतंत्रता भवन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तो बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राएं उन्हें देखकर हर हर महादेव का जय घोष करने लगे. भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि लोगों को काबू में करना मुश्किल हो रहा था. 2000 लोगों से रविशंकर के संवाद का कार्यक्रम था, लेकिन यह संख्या दोगुने से भी ज्यादा दिखाई दे रही थी. विकसित भारत आध्यात्मिकता योग मानसिक और शारीरिक कल्याण विपरीत परिस्थितियों में सहनशक्ति मतदान और जिम्मेदार नागरिक समेत अलग-अलग विषयों पर मंथन किया गया. श्री श्री रविशंकर के साथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता विक्रांत मेस्सी भी मौजूद थे. एक विशेष सत्र में विक्रांत मेस्सी और श्री श्री रविशंकर के बीच भी चर्चा हुई.
इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की और देश हित में मतदान करना अनिवार्य बताया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जीवन में परिवर्तन लाना है, तो अपने आपको नियम कानून के अनुसार आगे बढ़ाइये. शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए. वहीं उन्होंने धार्मिक दृष्टि से भी बहुत सी बातों पर चर्चा की. विक्रांत मेस्सी की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर उन्होंने कहा कि जो जब होना है तब होगा. इच्छाशक्ति के साथ किसी काम को किया जाए तो वह पूर्ण होता है इसके अलावा भी कई सवालों का जवाब देते हुए श्री श्री रविशंकर ने युवाओं से भी संवाद किया. श्री श्री रविशंकर ने दक्षिण भारत और नॉर्थ इंडिया के अच्छे संबंधों पर कहा कि दक्षिण और उत्तर का रिश्ता बहुत पुराना है, समय के साथ यह और मजबूत हो रहा है.