गया: बिहार के बोधगया में श्रीलंका राष्ट्रपति अनुरा कुमारा का आगमन हुआ. बोधगया में उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती रही. श्रीलंकाई राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर दर्शन को जाएंगे. करीब 2 घंटे तक महाबोधि मंदिर में प्रवेश की इजाजत आम लोगों को नहीं होगी.
नया ट्रैफिक प्लान: श्रीलंका राष्ट्रपति का बोधगया आगमन को लेकर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गया डोभी रोड में पांच नंबर गेट से एयरपोर्ट होते हुए बोधगया स्थित दोमुहान तक समय 8:30 बजे से सुबह से 11:30 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.
श्रीलंका राष्ट्रपति का बोधगया आगमन को लेकर तैयारी (ETV Bharat) शेखवारा में रुक जाएंगे बड़े वाहन:डोभी की ओर से दोमुहान होकर गया शहर आने वाले सभी छोटे-बड़े बहनों को शेखवारा स्थित नो एंट्री पॉइंट के पास से रोक दिया जाएगा. गया से डोभी शेरघाटी की ओर जाने वाली बड़े छोटे वाहनों को गेट नंबर 5 के पास या पहले ही रोक दिया जाएगा.
बोधगया में श्रीलंका राष्ट्रपति अनुरा कुमारा (ETV Bharat) यह है वैकल्पिक मार्ग:गया से डोभी शेरघाटी एवं झारखंड की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन पांच नंबर गेट सिकरिया मोड़ चेरकी होते हुए जाएंगे. शेरघाटी डोभी और झारखंड की ओर से गया आने वाले सभी प्रकार के वाहन डोभी शेरघाटी सिकरिया में होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. डोभी की ओर से ओवर ब्रिज ऊपरी बाईपास होकर जा सकते हैं.
"आम जनता से अनुरोध किया गया है कि 17 दिसंबर को समय 8:30 बजे सुबह से 11:30 बजे सुबह तक के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए रूट प्लान बनाया गया है. आम लोगों से अनुरोध है कि वे रूट प्लान को फॉलो करें. सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है."-आशीष भारती, एसएसपी गया.
अनुरा कुमारा का भारत दौरा: बता दें कि श्रीलंका राष्ट्रपति अनुरा कुमारा भारत दौरे पर हैं. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा ने व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी और ऊर्जा जैसे विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत में आवास, कृषि, डेयरी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग करने के लिए तत्पर है. भारत और श्रीलंका आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा. समुद्री, साइबर सुरक्षा और आपदा राहत ध्यान देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-श्रीलंका संबंध और मजबूत होते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः