ETV Bharat / business

बिना इंटरनेट के कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, बस याद कर लें ये तरीका पैसे हो जाएंगे ट्रांसफर - UPI PAYMENT

UPI लाइट डिजिटल पेमेंट UPI ने डिजिटल पेमेंट को आसान बना दिया है.

UPI Payment
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: आज अगर हम घर से बिना पर्स के भी बाहर निकलते हैं तो हमें कोई टेंशन नहीं होती क्योंकि हम UPI के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन स्मार्टफोन में इंटरनेट न होने पर पेमेंट कैसे होगा? अब इस स्थिति में भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. UPI Lite में ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई है. बता दें कि UPI Lite UPI का आसान और तेज वर्जन है.

क्या है UPI Lite?
UPI Lite, UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का आसान और तेज वर्जन है. इसमें आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसे छोटे-मोटे पेमेंट के लिए बनाया गया है. जिन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है, वहां भी आप UPI लाइट के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

UPI Lite की लिमिट बढ़ाई गई
UPI Lite की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसे डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है. UPI Lite में बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है. RBI ने पहले UPI Lite वॉलेट की लिमिट 1,000 रुपये रखी थी, जिसे अब बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है. हालांकि आप एक बार में सिर्फ 1,000 रुपये का ही पेमेंट कर सकते हैं.

UPI लाइट के फायदे
इसकी खासियत यह है कि बिना इंटरनेट के भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें UPI की तरह बार-बार अलर्ट नहीं आते. ऐसे में मोबाइल पर कम नोटिफिकेशन आता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि, इसमें बिना अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन के भी पेमेंट किया जा सकता है.

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल रोजमर्रा के खर्च और छोटे-मोटे खर्चों के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा आप खराब नेटवर्क वाले इलाकों में भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई लाइट डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में भी योगदान देता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी वर्गों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आज अगर हम घर से बिना पर्स के भी बाहर निकलते हैं तो हमें कोई टेंशन नहीं होती क्योंकि हम UPI के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन स्मार्टफोन में इंटरनेट न होने पर पेमेंट कैसे होगा? अब इस स्थिति में भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. UPI Lite में ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा दी गई है. बता दें कि UPI Lite UPI का आसान और तेज वर्जन है.

क्या है UPI Lite?
UPI Lite, UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का आसान और तेज वर्जन है. इसमें आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसे छोटे-मोटे पेमेंट के लिए बनाया गया है. जिन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी खराब है, वहां भी आप UPI लाइट के जरिए आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

UPI Lite की लिमिट बढ़ाई गई
UPI Lite की शुरुआत 2023 में हुई थी। इसे डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है. UPI Lite में बिना इंटरनेट के भी पेमेंट किया जा सकता है. RBI ने पहले UPI Lite वॉलेट की लिमिट 1,000 रुपये रखी थी, जिसे अब बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है. हालांकि आप एक बार में सिर्फ 1,000 रुपये का ही पेमेंट कर सकते हैं.

UPI लाइट के फायदे
इसकी खासियत यह है कि बिना इंटरनेट के भी आसानी से पेमेंट किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें UPI की तरह बार-बार अलर्ट नहीं आते. ऐसे में मोबाइल पर कम नोटिफिकेशन आता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित है. हालांकि, इसमें बिना अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन के भी पेमेंट किया जा सकता है.

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल रोजमर्रा के खर्च और छोटे-मोटे खर्चों के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा आप खराब नेटवर्क वाले इलाकों में भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यूपीआई लाइट डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने में भी योगदान देता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी वर्गों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने के लिए यह फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.