श्रीगंगानगर.एसपी गौरव यादव के नेतृत्व में श्रीगंगानगर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ पूरी तरह से सख्ती के मूड में है. बुधवार को तीसरे दिन भी नशा तस्करों की भूमि पर बुलडोजर चलाया गया और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को नष्ट किया गया.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के आदेशानुसार चलाए जा रहे 15 दिवस के विशेष अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिले के केसरीसिंहपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार स्वामी को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव धनूर निवासी हरीश कुमार नशा तस्कर और गांव में उसने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. यही नहीं कब्जा किए गए परिसर में हरीश कुमार ने दुकान, टॉयलेट और चबूतरा बना रखा था. एसपी ने बताया कि इस दुकान में हरीश कुमार नशा की तस्करी भी करता था. ऐसे में बुधवार को ग्राम पंचायत व प्रशासन के सहयोग से सीओ सिटी आरपीएस संजीव चौहान के सुपरविजन में हरीश कुमार की ओर से सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.