श्रीगंगानगर.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सरहदी जिले श्रीगंगानगर में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. गुरुवार की सुबह पूरा जिले घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया, लेकिन दोपहर को अच्छी धूप भी देखने को मिली. वहीं, शाम होते-होते ठंडी हवाएं भी चलने लगी और वातावरण में सर्दी का अहसास बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज शीतलहर के कारण तापमान में कमी आई है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर अब जिले के मौसम पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है.
बारिश का अलर्ट :मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार से तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. आसमान में छाए बादलों के कारण हवा में नमी का प्रभाव काफी बढ़ गया है. हालांकि, कई हिस्सों में हल्दी बूंदाबांदी भी हुई है. तेज शीतलहर के कारण कंपकंपा देने वाली सर्दी का असर देखा गया. यदि तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि सर्दी का प्रभाव अगले कुछ ओर दिनों तक ऐसा ही रहेगा.