उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी की घोषणाएं पूरी न होने पर खेल मंत्री हुई आग बबूला, कहा- गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का जल्द बनाएं एस्टीमेट - गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज

38th National Games Uttarakhand देहरादून में आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों और सीएम धामी की घोषणाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने सीएम धामी की घोषणाएं पूरी न होने पर नाराजगी जताई और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का एस्टीमेट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 9:09 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:37 PM IST

सीएम धामी की घोषणाएं पूरी न होने पर खेल मंत्री हुई आग बबूला

देहरादून:प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से की गई तमाम घोषणाओं की स्थिति को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम धामी की ओर से की गई घोषणाओं समेत अन्य कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा है. इसके अलावा लोहाघाट में बनने जा रहे गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यदायी संस्था को भी जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

रेखा आर्य बोली गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज का जल्द बनाए एस्टीमेट:खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि लोहाघाट में बनने जा रहे गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यदायी संस्था को इस बाबत निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करें, ताकि इस महीने के अंत तक निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. इसके अलावा रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित की जा सके, इसके लिए विभाग द्वारा जो 25 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है, उसका प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके और प्रदेश में स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित हो सके.

सीएम धामी की घोषणाएं पूरी न होने पर खेल मंत्री आग बबूला:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल विभाग से संबंधित कुल 56 घोषणाएं की थीं. जिनमें से मात्र 19 घोषणाएं ही पूरी हो पाई हैं. वर्तमान समय में 09 घोषणाओं पर काम चल रहा है, जबकि 28 ऐसी घोषणाएं हैं, जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई हैं. जिससे खेल मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए. साथ ही अधिकारियों को इस बाबत भी निर्देश दिए कि जो घोषणाएं अपूर्ण हैं, उनकी स्थिति की जानकारी शासन स्तर पर भेजे और उन घोषणाओं को पूरा करने में आ रही दिक्कतों का समय से निस्तारण किया जाए.


ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details