उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में मजबूत हो रहा स्पोर्टस इंफ्रास्ट्रक्चर, 9 करोड़ की लागत से तैयार सिंथथेटिक ट्रैक - SHRIKOT SYNTHETIC TRACK

अलकनंदा नदी के किनारे श्रीकोट स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयार किया गया सिंथथेटिक ट्रैक, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल का कोर्ट भी बनाया गया

SHRIKOT SYNTHETIC TRACK
9 करोड़ की लागत से तैयार सिंथथेटिक ट्रैक (फोटो क्रेडिट @DIPR_UK)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 6:03 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 6:10 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में 28 जनवरी को 38वें नेशनल गेम्स का शुभारंभ होना हैं. पीएम मोदी उत्तराखंड में होने वाले नेशनल गेम्स का उद्घाटन करेंगे. नेशनल गेम्स के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में प्रदेशभर में नेशनल गेम्स की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसके साथ ही प्रदेशभर में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट में अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धाओं के सिंथथेटिक ट्रैक तैयार किया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धाओं के सिंथथेटिक ट्रेक का निर्माण पौड़ी जिले के श्रीनगर में अलकनंदा नदी के किनारे श्रीकोट स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा है. इसकी लागत लगभग 8 करोड़ 90लाख बताई जा रही है. यहां अंतर्राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से 8 लेन सिंथथेटिक ट्रैक तैयार किया जा रहा है. श्रीनगर गढ़वाल में सिंथथेटिक ट्रैक के बनने से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. इससे यहां से नई प्रतिभाओं से निकलने की उम्मीद है.

सिंथथेटिक ट्रैक बनाते समय कई जरूरी बातों को ध्यान में रखा जाता है. सबसे अधिक इसकी एकरूपता पर जोर दिया जाता है. ट्रेक की मोटाई एक समान होनी चाहिए. ट्रैक में जल निकासी की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. सिंथथेटिक ट्रैक के साथ साथ श्रीकोट में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल का कोर्ट भी तैयार किया गया है. जिनका इस्तेमाल भविष्य में राज्यीय खेलों के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jan 19, 2025, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details