नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी को होनी है, जिसको लेकर सियासी पार्टियों के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ा है. सियासी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. इस बार चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा हॉट सीट है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं.
वहींं नई पार्टियों के उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. इसमें एक भारतीय लिबरल पार्टी है. इसके अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायजादा नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वो अमेरिका में बच्चों के डाक्टर रहे हैं. अन्ना हजारे आंदोलन में केजरीवाल के साथ रहे हैं. अब उनके खिलाफ मैदान में हैं. डॉ.मुनीश रायजादा से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
सवाल: कैसे क्या कारण रहे जो आपको चुनाव लड़ने का विचार आया?
जवाब: 14 वर्षों पहले जब अन्ना हजारे आंदोलन हुआ, उस समय मैं अपने देश वापस आया. तब हमें लगा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जरुरी है और जनलोकपाल बिल आना जरुरी है. तब मैं आंदोलन से जुड़ा और बाद में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बना. लेकिन जब ये (अरविन्द केजरीवाल) अपने सिद्धांतों से भटकने लगे तो बड़ा दुःख हुआ. इसको देखते हुए लगभग शुरूआती दौर में हमने इनका विरोध करना शुरू किया. फिर हमने अन्ना जी से मुलाकात की और कहा कि जिन मूलभूत सिद्धांतों के साथ पार्टी का निर्माण किया गया था. वह अब उनसे भटक रही है. इसके बाद हम ने चंदा बंद सत्याग्रह चलाया. इसके बाद 2019 में मैंने "ट्रांसपेरेंसी" नाम की एक वेब सीरीज़ बनाई. इसमें हमने आम आदमी पार्टी और अन्ना आंदोलन की अनकही कहानियों को दर्शाया.
जब लोग डॉ.मुनीश रायजादा के इतिहास को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने हमेशा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है. इस बार भी विधानसभा चुनाव में हम भ्रष्टाचार को ही अहम मुद्दा बना कर मैदान में उतर रहे हैं. मेरा मानना है कि भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है जिसको सभी राजनीतिक पार्टियां अनदेखा कर रही हैं. इसलिए हमने जनता से आग्रह किया है कि वह सभी अन्य पार्टियों को छोड़ कर भारतीय लिबरल पार्टी से रिश्ता जोड़िए. जनता से अनुरोध है वह अपना कीमती वोट हमारे चुनाव चिन्ह डस्टबिन यानि कूड़ादान पर बटन दबाएं.
सवाल: वर्तमान में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को फ्री सुविधाएं देने की बात कर रही है. इस पर आपकी क्या राय है?
जवाब:दुर्भाग्य से, यह रेवड़ी कल्चर है. इसकी शुरुआत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की थी. अब वह खुद बीते 10 वर्षों से भ्रष्टाचार की गर्त में डूब चुके हैं. अब BJP और कांग्रेस ने भी वहीं काम शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार स्थिति और भी ज्यादा ख़राब हो गई. इस बार सभी पार्टियां पैसे देने की बात कर रही है. सबसे पहले अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वह महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए देंगे जो कि संभव नहीं है. फिर बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा आये और एक राजकुमार की तरह महिलाओं को 1100 रुपए चुनाव से बांटने लगे. इसके बाद नाम आया कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का. जिनका नाम दिल्ली की क्लस्टर बस घोटाले में आया था. उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए बांटने की घोषणा कर दी. इसको सीधे शब्दों में कैश फॉर वोट कहा जाता है. इन सभी ने अनैतिकता के ग्राफ को ही पार कर दिया और वोटर को खरीदने की राजनीति शुरू कर दी. इस किस्म की राजनीति देश के लिए घातक है. कहा जाए तो इस तरह की पॉलिटिक्स का डेवलपमेंट पॉलिटिक्स यानि विकास की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.
सवाल: आपकी पार्टी के मुख्य चुनावी मुद्दे क्या हैं?
जवाब:भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) का मानना है कि हम विकास वाली राजनीति चाहते हैं. इसमें हम रोज़गार और विकास को प्रमुखता दी है. भारतीय संविधान के मुताबिक इक्वलिटी और लिबर्टी सभी के पास है. इसलिए पार्टी का नाम भी भारतीय लिबरल पार्टी चुना गया है. एक लॉ मेकर का काम होता है कि वह देश में रोज़गार के माध्यम और विकास पर काम करे. ताकि देश का विकास हो सके. इन्हीं सिद्धांतों पर हमारी पार्टी काम करेगी. जब हम मैदान पर लोगों से मिलते हैं तो कई माताएं मिलती हैं जो बताती हैं कि हमारा बेटा ग्रेजुएशन के बाद भी बेरोज़गार है. या उसको उस लेवल की जॉब नहीं मिली जिसका वह हक़दार है.
हमारी पार्टी का मानना है कि NDMC इसी लुटियन ज़ोन से हम भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे और लोगों को रोज़गार दिलवाएंगे. BLP का मानना है कि सत्ता में आते ही हम एक एंटी करप्शन बिल बनाएंगे और भ्रष्टाचार से लड़ेंगे. वर्तमान में दिल्ली कट कमीशन का अड्डा बन चुकी है. सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले बाबू बिन घूस के काम ही नहीं करते. हम इसको ख़त्म करेंगे ताकि दिल्ली को उसका खोया हुआ गर्व वापस दिला सकें. वर्तमान में दिल्ली में गंदगी, पीने के पानी की किल्लत, आदि कई समस्यांएं है जिनका मुख्य कारण भ्रष्टाचार है. जनता भी इस बात को बाखूबी जानती है. BLP इसी समस्या को जड़ से ख़त्म करने का काम करेगी.
सवाल: राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या काम करेगी BLP ?
जवाब:14 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने महिला सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं किया. इन्होंने बोला था गली गली में CCTV लगाएंगे. लोगों ने हमें बताया कि CCTV तो लगे हैं लेकिन वह चलते नहीं है. वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं. वहीं महिला सुरक्षा के लिए बसों में बस मार्शल तैनात किये थे. लेकिन अब वह भी नहीं है. BLP का महिला सुरक्षा की प्रमुखता देगी. अन्य पार्टियों की तरह उनको मुफ्त की रेवाड़ी नहीं बाँटेंगे.