दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अन्ना हजारे के आंदोलन में रहे मुनीश कुमार नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल को देंगे टक्कर! EXCLUSIVE INTERVIEW - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायजादा से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

भारतीय लिबरल पार्टी अध्यक्ष से खास बातचीत
भारतीय लिबरल पार्टी अध्यक्ष से खास बातचीत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 4:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 6:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 फरवरी को होनी है, जिसको लेकर सियासी पार्टियों के बीच राजनीतिक घमासान छिड़ा है. सियासी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है. इस बार चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा हॉट सीट है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं.

वहींं नई पार्टियों के उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. इसमें एक भारतीय लिबरल पार्टी है. इसके अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायजादा नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वो अमेरिका में बच्चों के डाक्टर रहे हैं. अन्ना हजारे आंदोलन में केजरीवाल के साथ रहे हैं. अब उनके खिलाफ मैदान में हैं. डॉ.मुनीश रायजादा से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.

नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी हैं डॉ. मुनीश कुमार रायजादा - खास बातचीत (ETV Bharat)



सवाल: कैसे क्या कारण रहे जो आपको चुनाव लड़ने का विचार आया?
जवाब: 14 वर्षों पहले जब अन्ना हजारे आंदोलन हुआ, उस समय मैं अपने देश वापस आया. तब हमें लगा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जरुरी है और जनलोकपाल बिल आना जरुरी है. तब मैं आंदोलन से जुड़ा और बाद में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बना. लेकिन जब ये (अरविन्द केजरीवाल) अपने सिद्धांतों से भटकने लगे तो बड़ा दुःख हुआ. इसको देखते हुए लगभग शुरूआती दौर में हमने इनका विरोध करना शुरू किया. फिर हमने अन्ना जी से मुलाकात की और कहा कि जिन मूलभूत सिद्धांतों के साथ पार्टी का निर्माण किया गया था. वह अब उनसे भटक रही है. इसके बाद हम ने चंदा बंद सत्याग्रह चलाया. इसके बाद 2019 में मैंने "ट्रांसपेरेंसी" नाम की एक वेब सीरीज़ बनाई. इसमें हमने आम आदमी पार्टी और अन्ना आंदोलन की अनकही कहानियों को दर्शाया.

जब लोग डॉ.मुनीश रायजादा के इतिहास को देखेंगे तो पाएंगे कि मैंने हमेशा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है. इस बार भी विधानसभा चुनाव में हम भ्रष्टाचार को ही अहम मुद्दा बना कर मैदान में उतर रहे हैं. मेरा मानना है कि भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा है जिसको सभी राजनीतिक पार्टियां अनदेखा कर रही हैं. इसलिए हमने जनता से आग्रह किया है कि वह सभी अन्य पार्टियों को छोड़ कर भारतीय लिबरल पार्टी से रिश्ता जोड़िए. जनता से अनुरोध है वह अपना कीमती वोट हमारे चुनाव चिन्ह डस्टबिन यानि कूड़ादान पर बटन दबाएं.

सवाल: वर्तमान में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को फ्री सुविधाएं देने की बात कर रही है. इस पर आपकी क्या राय है?
जवाब:दुर्भाग्य से, यह रेवड़ी कल्चर है. इसकी शुरुआत दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने की थी. अब वह खुद बीते 10 वर्षों से भ्रष्टाचार की गर्त में डूब चुके हैं. अब BJP और कांग्रेस ने भी वहीं काम शुरू कर दिया है. लेकिन इस बार स्थिति और भी ज्यादा ख़राब हो गई. इस बार सभी पार्टियां पैसे देने की बात कर रही है. सबसे पहले अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वह महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए देंगे जो कि संभव नहीं है. फिर बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा आये और एक राजकुमार की तरह महिलाओं को 1100 रुपए चुनाव से बांटने लगे. इसके बाद नाम आया कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का. जिनका नाम दिल्ली की क्लस्टर बस घोटाले में आया था. उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए बांटने की घोषणा कर दी. इसको सीधे शब्दों में कैश फॉर वोट कहा जाता है. इन सभी ने अनैतिकता के ग्राफ को ही पार कर दिया और वोटर को खरीदने की राजनीति शुरू कर दी. इस किस्म की राजनीति देश के लिए घातक है. कहा जाए तो इस तरह की पॉलिटिक्स का डेवलपमेंट पॉलिटिक्स यानि विकास की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है.

सवाल: आपकी पार्टी के मुख्य चुनावी मुद्दे क्या हैं?

जवाब:भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) का मानना है कि हम विकास वाली राजनीति चाहते हैं. इसमें हम रोज़गार और विकास को प्रमुखता दी है. भारतीय संविधान के मुताबिक इक्वलिटी और लिबर्टी सभी के पास है. इसलिए पार्टी का नाम भी भारतीय लिबरल पार्टी चुना गया है. एक लॉ मेकर का काम होता है कि वह देश में रोज़गार के माध्यम और विकास पर काम करे. ताकि देश का विकास हो सके. इन्हीं सिद्धांतों पर हमारी पार्टी काम करेगी. जब हम मैदान पर लोगों से मिलते हैं तो कई माताएं मिलती हैं जो बताती हैं कि हमारा बेटा ग्रेजुएशन के बाद भी बेरोज़गार है. या उसको उस लेवल की जॉब नहीं मिली जिसका वह हक़दार है.

हमारी पार्टी का मानना है कि NDMC इसी लुटियन ज़ोन से हम भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे और लोगों को रोज़गार दिलवाएंगे. BLP का मानना है कि सत्ता में आते ही हम एक एंटी करप्शन बिल बनाएंगे और भ्रष्टाचार से लड़ेंगे. वर्तमान में दिल्ली कट कमीशन का अड्डा बन चुकी है. सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले बाबू बिन घूस के काम ही नहीं करते. हम इसको ख़त्म करेंगे ताकि दिल्ली को उसका खोया हुआ गर्व वापस दिला सकें. वर्तमान में दिल्ली में गंदगी, पीने के पानी की किल्लत, आदि कई समस्यांएं है जिनका मुख्य कारण भ्रष्टाचार है. जनता भी इस बात को बाखूबी जानती है. BLP इसी समस्या को जड़ से ख़त्म करने का काम करेगी.

सवाल: राजधानी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या काम करेगी BLP ?

जवाब:14 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने महिला सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं किया. इन्होंने बोला था गली गली में CCTV लगाएंगे. लोगों ने हमें बताया कि CCTV तो लगे हैं लेकिन वह चलते नहीं है. वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं. वहीं महिला सुरक्षा के लिए बसों में बस मार्शल तैनात किये थे. लेकिन अब वह भी नहीं है. BLP का महिला सुरक्षा की प्रमुखता देगी. अन्य पार्टियों की तरह उनको मुफ्त की रेवाड़ी नहीं बाँटेंगे.

सवाल: BLP एक नई पार्टी है, किस तरह लोगों से मिलते हैं और उनको अपनी नीतियों के बारे में बताते हैं?जवाब: देखिए, BLP दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें से काफी सीटों के प्रत्याशी हमने घोषित कर दिए हैं. नई दिल्ली सीट पर BLP ने यह ऐलान किया है, हम चोरों के बादशाह को पकड़ेंगे. इसके लिए नई दिल्ली विधानसभा में पीछे तीन महीनों से घर घर जा कर लोगों से मिल रहे हैं. हमने कोई भी ऐसा घर या मौहल्ला नहीं छोड़ा होगा जहाँ BLP के सैनिक न पहुंचे हों. सभी की समस्या सुनते हैं. लोग हमें चाय पानी पिलाते हैं, वह हमें समझते हैं. जब उनको लगता है कि अमरीका से एक डॉक्टर वापस आकर उनके हित में काम करना चाहता है, तो उनको भी अच्छा लगता है. मैंने उनको कहा कि मुझे धन नहीं जन चाहिए. धन तो मैंने अमरीका में खूब कमाया. लेकिन मुझे जन समर्थन चाहिए ताकि दिल्ली में जनोमुखी यानि विकास की राजनीति कर सकूं. सवाल: चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मज़बूती भी बेहद ज़रूरी होती है. आपकी पार्टी को आर्थिक मदद कहाँ से मिल रही है?

जवाब:डॉ.मुनीश रायजादा ने बताया कि फिलहाल तो हमारे लिए जनता ही सब कुछ है. उन्ही से चंदा मांगते हैं. कोई 5 रुपए देता है, तो कोई 50 रुपए, कोई 500 रुपये तो कोई 5000 रुपए. इसी मदद से काम चल रहा है. वहीं हमने लो कॉस्ट कैंपेनिंग वाले तरीके अपनाएं हैं. अगर आप हमारे चुनाव प्रचार की फोटो और वीडियो देखेंगे तो उसमें BLP के सैनिक एक पिली जैकेट पहने नज़र आते हैं. उस जैकेट की लागत मात्र 100 रुपए है. इसपर एक कूड़ेदान की फोटो है. कई बार तो जनता को लगता है कि हम NDMC के लोग हैं. कहा जाये तो ज़मीन पर रह कर लोगों से जुड़ने काम कर रहे हैं. प्रचार के लिए हमें बड़ी बड़ी गाड़ियों की ज़रूरत नहीं है. और न ही जनता के बीच केजरीवाल जैसा झूठ दिखावा करना है. हमारा मकसद केवल लोगों के दिल में जगह बनाना है और हमें लगता है कि दिल्ली की जनता को हमारा समर्पण, त्याग और कमिटमेंट जरूर पसंद आएगा. हमने दिल्ली की जनता को यह भी कहा है कि आप अन्य पार्टियों द्वारा बांटी जा रही आर्थिक राशि ले लें. लेकिन वोट अपनी आत्मा की आवाज सुन कर किसी पढ़े लिखे नेता को ही दें.

सवाल: BLP 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कितने लोगों की टीम है आपके साथ?जवाब: पार्टी में 25 सदस्य हर वक्त मौजूद हैं. यह सभी अन्ना आंदोलन के पुराने सैनिक हैं. इसमें कई पंजाब से भी दिल्ली आये हैं. वहीं अन्ना आंदोलन के समय जो मैदान में थे वह भी हमारे पास वापस आये हैं. वो सभी BLP के लिए चुनाव प्रचार का काम कर रहे हैं. इसके अलावा कई वॉलेंटियर और समाज सेवी संस्था के लोग भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं, जो भ्रष्टचार के विरुद्ध लड़ना चाहते हैं. यही हमारी ताकत हैं. साथ ही इस समय नई दिल्ली विधानसभा में कम से कम 100 लोग अपने अपने लेवल कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. सवाल: अपने शिकागों में 22 वर्षों तक बच्चों के डाक्टर रहे. क्या प्रचार के समय भी इसका असर दिखता है?

जवाब:जी बिलकुल, इस समय HMPV वायरस से लोग डरे हुए हैं. खास तौर पर छोटे बच्चों की माताएं. जब मैं नई दिल्ली विधानसभा में घूमता हूँ तो वहां कई माताएं और अभिभावक मिलते हैं. जो लोग एक मरीज के तौर भी कभो कभी ऑफिस में आते हैं. वहीं जब मैं किसी भी इलाके में जाता हूँ तो वहां बच्चे दिखाते हैं. मैं उनके साथ क्रिकेट भी खेलता हूँ और उनको एक्सामिन भी कर लेता हूँ. कुल कहें तो गाड़ी काफी अच्छी चल रही है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में रामदास अठावले की पार्टी की एंट्री, 15 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन शुरू: पहले दिन राइट टू रिकॉल पार्टी के 6 उम्मीदवारों सहित 9 ने किया नामांकन

दिल्ली चुनाव में 40 लाख तक खर्च कर सकता है एक उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में साधु यादव का जनहित दल को समर्थन, 22 विधानसभा सीटों पर लगाएंगे जोर

Last Updated : Jan 12, 2025, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details