पलामू:बंगाल से बिहार जा रही लाखों की स्पिरिट की खेप को पलामू पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने मौके से एक पंजाब के तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. लोकसभा चुनाव से ठीक 48 घंटे पहले पलामू पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है.
दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर हाई अलर्ट पर रखी गई है. सीकर में पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के नेवरीबार में रूपचंदडीह के पास एक टैंकर से प्लास्टिक के जार को नीचे उतारा जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम ने मौके पर छापेमारी किया. इस छापेमारी में मौके से हजारों लीटर स्पिरिट जब्त की गयी है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 64 लाख रुपए है. मौके से पुलिस ने पंजाब के मोहाली के डेराबसी के रहने वाले भीम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि छतरपुर के इलाके से अवैध स्पिरिट की खेप को जब्त किया गया है. यह स्पिरिट पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बिहार के इलाके में जा रही थी. बरामद स्पिरिट की कीमत 64 लाख रुपए है. पूछताछ में पुलिस को कई जानकारी मिली है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.