भरतपुर. गंभीर बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) से जूझ रहे हृदयांश के उपचार के लिए लगातार मदद के हाथ बढ़ रहे हैं. अब तक उपचार के लिए करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई जा चुकी है. पुलिस महकमें के आलाअधिकारियों समेत तमाम लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हृदयांश की मदद के लिए अभियान चलाए हुए हैं. बच्चे की बीमारी के उपचार के लिए जिस इंजेक्शन को लगाना जरूरी है, उसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये है. ऐसे में एकबार फिर भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की है.
भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से सूचित किया है कि हृदयांश के उपचार के लिए अब तक करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की मदद जुटाई जा चुकी है. अभी करीब 17 करोड़ की मदद की और जरूरत है. साथ ही आईजी ने लिखा है कि ये पूरी मदद व उपचार के लिए सिर्फ दो महीने का वक्त है. भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश के अलावा भरतपुर एसपी, धौलपुर एसपी और संभाग के अन्य पुलिस अधिकारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाकर हृदयांश के लिए मदद जुटा रहे हैं. इस अभियान के तहत लोग बढ़-चढ़कर अपनी क्षमतानुसार मदद कर रहे हैं.