बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हवाई यात्रियों को दिवाली गिफ्ट! पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगी 7 जोड़ी फ्लाइट - SEVEN PAIRS OF FLIGHT FROM PATNA

पटना एयरपोर्ट से स्पाइसजेट सात नई उड़ान शुरू करने वाला है. दिवाली से पहले पटना से मुंबई, अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के लिए फ्लाइट.

Seven Pairs Of Flight From Patna
पटना एयरपोर्ट से सात जोड़ी फ्लाइट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2024, 9:04 AM IST

Updated : Oct 20, 2024, 9:59 AM IST

पटना: बिहारवासियों को स्पाइसजेट ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. घर आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पाइसजेट ने 7 जोड़ी नई उड़ाने शुरू करने का फैसला लिया है. यह उड़ान 27 से 28 अक्टूबर के बीच मुंबई से दिल्ली, अहमदाबाद-गुवाहाटी, मुंबई-बंगलुरू सहित अन्य शहरों के लिए परिचालित की जाएगी, जिससे हवाई यात्रियों को काफी राहत मिलेगा.

स्पाइसजेट की ओर से सात जोड़ी नई फ्लाइट: बता दें कि दिवाली और छठ को लेकर दूसरे राज्यों से आने वाली ज्यादातर ट्रेन पहले ही फूल हो चुकी है. ऐसे में विमान का किराया भी आसमान छूने लगा है. इसे देखते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए स्पाइसजेट की ओर से सात जोड़ी नई उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है. यह देश के विभिन्न शहरों के लिए करने का निर्णय लिया गया है.

सात जोड़ी विमान का परिचालन: इन दिनों स्पाइसजेट के उड़ान की संख्या पटना एयरपोर्ट पर काफी कम हो गई थी. फिलहाल मात्र दो जोड़ी विमान ही पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर के लिए उड़ान भर रही थी. ऐसे में विमानन कंपनी ने दिवाली से पहले सात जोड़ी विमान के परिचालन की घोषणा कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है. स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 8721 पटना से दिल्ली जाएगी.

पटना से इन शहरों के लिए फ्लाइट: वहीं स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 3651 पटना से गुवाहाटी के लिए शुरू की गई है. स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 531 बेंगलुरु-पटना के बीच उड़ान भरेगी. वहीं स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 753 दिल्ली-पटना के बीच रवाना होगी. मुंबई-पटना के बीच स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 324 उड़ान भरेगी. वहीं तो स्पाइस जेट की विमान संख्या एसजी 534 अहमदाबाद-पटना के लिए उड़ान भरेगी. स्पाइसजेट के पटना एयरपोर्ट मैनेजर सैयद हसन ने बताया कि सात जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहर को जाएगी.

"एक जोड़ी विमान दरभंगा एयरपोर्ट से भी शुरू की जा रही है. सभी विमान का समय तय हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना देकर परमिशन भी लिया जा चुका है. ये सभी विमान आगामी 27 अक्टूबर से परिचालित होगी."-सैयद हसन, एयरपोर्ट मैनेजर, पटना

पढ़ें-दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बैठ गए थे यात्री, उतारकर हुई चेकिंग, जानें पूरा मामला

Last Updated : Oct 20, 2024, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details