ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में तेज रफ्तार का कहर, पहले डिवाइडर से टकराई फिर छीन ली साइकिल सवार की जान, दो युवक गिरफ्तार - Noida Road Accident one died

Noida Road Accident: नोएडा में एक रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. पहले तो गाड़ी डिवाइ़डर से टकराई उसके बाद एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने कार में बैठे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है.

नोएडा में तेज रफ्तार i20 कहर
नोएडा में तेज रफ्तार i20 कहर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 20, 2024, 12:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:एक बार फिर नोएडा की सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, महामाया के नजदीक एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई, डिवाइडर से टकराने के बाद इस गाड़ी ने सामने से आ रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी कि साइकिल सवार की मौत हो गई. जबकि कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित बच गए. डिवाइडर से टकराने के कारण गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लिया

पुलिस को सूचना लगी तो पुलिस ने बिना किसी देरी के साइकिल सवार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है. नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले मार्ग महामाया के पास ये हादसा हुआ है, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 39 का बताया जा रहा है.

चश्मदीदों ने बताया-तेज रफ्तार में थी i20 कार

चश्मदीदों की माने तो घटना के बाद कार पलट गई क्योंकि कार की रफ्तार काफी तेज थी. हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनमें एक चेरी काउंटी निवासी मयंक है जो गाड़ी चला रहा था जबकि उसके साथ गाड़ी में एक शख्स और था. जिस व्यक्ति की मौत हुई उनकी पहचान फरीदाबाद निवासी 54 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है. टक्कर लगते ही सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए थे राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से कार को थाने ले आई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

ये भी पढ़ें-नोएडा में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दामाद ने मौके पर तोड़ा दम, सास की अस्पताल में मौत

पुलिस के मुताबिक मृतक साइकिल सवार के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढें-नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, एक को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details