नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे सोमवार सुबह तड़के एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार में फंसे चालक की मौत हो चुकी थी. कार में आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया है.
एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना फेज 3 पर एक कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मेट्रो स्टेशन 59 के यू टर्न पर पहुंची जहां देखा गया कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी. कार सवार की कार में फंसकर जिंदा जलने से मौत हुई है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लगी थी.