उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे में तेज रफ्तार बस ने बुजुर्ग समेत दो को टक्कर मारी, हालत गंभीर - LUCKNOW

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर के पास हुई दुर्घटना. बस चालक मौके से फरार.

speeding bus hits two people in lucknow latest news.
लखनऊ में बस ने दो टक्कर मारी. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 9:50 AM IST

लखनऊः इटौंजा थाना क्षेत्र के मानपुर सब्जी मंडी के पास ठेले पर सब्जी लाद रहे सब्जी विक्रेता को डग्गामार बस ने टक्कर मार दी. वहीं, एक व्यक्ति के पैरों में पहिया चढ़ गया. लोगों ने इसकी सूचना इटौंजा थाना में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. बस चालक फरार है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. पुलिसे के मुताबिक फरार बस चालक की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, इटौंजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ सीतापुर रोड पर टाल प्लाजा के पास स्थित मानपुर सब्जी मंडी में ठेले पर सब्जी लाद रहे सब्जी विक्रेता राजू (60) को बस ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, बहादुर (27) के पैर बस के पहिए के नीचे आ गए. लोगों ने इटौंजा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बीकेटी क्षेत्र में स्थित रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में दोनों को रेफर किया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इटौंजा थाना प्रभारी मार्कंडेय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक फरार हो गया है. बस को थाना लाया गया है.

ये भी पढ़ेंः UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details