मुंगेली : जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इस घटना में पुलिस कांस्टेबल की घटनास्थ पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल का नाम प्रशांत मसीह है, जो लोरमी के चिल्फी थाना में तैनात था.
तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़तरा गांव में हुई. मृतक कांस्टेबल प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ थे. हादसे से ठीक पहले शाम करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बोड़तरा की तरफ खाना खाने के लिए आए हुए थे. जिसके बाद वह खाना खाकर चिल्फी की तरफ वापस जा रहे थे. इसी बीच रात तकरीबन 9 बजे अचानक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने विपरीत दिशा से आकर उन्हें ठोकर मार दी. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.