छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, कांस्टेबल की मौत, चालक वाहन सहित फरार

मुंगेली जिले के लोरमी में दशहरे की रात सड़क हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. मृतक लोरमी के चिल्फी थाना में था.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Road Accident in Mungeli
पिकअप ने कांस्टेबल को मारी टक्कर (ETV Bharat)

मुंगेली : जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इस घटना में पुलिस कांस्टेबल की घटनास्थ पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल का नाम प्रशांत मसीह है, जो लोरमी के चिल्फी थाना में तैनात था.

तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़तरा गांव में हुई. मृतक कांस्टेबल प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ थे. हादसे से ठीक पहले शाम करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बोड़तरा की तरफ खाना खाने के लिए आए हुए थे. जिसके बाद वह खाना खाकर चिल्फी की तरफ वापस जा रहे थे. इसी बीच रात तकरीबन 9 बजे अचानक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने विपरीत दिशा से आकर उन्हें ठोकर मार दी. हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने (ETV Bharat)

आरोपी चालक वाहन सहित फरार :इस घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने जब सड़क पर शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चिल्फी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल प्रशांत मसीह का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लोरमी भेज दिया है.

फरार वाहन चालक की तलाश में पुलिस : चिल्फी थाना में पुलिस ने हिट एंड रन की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें पिकअप वाहन पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारते कैद हो गया है. पुलिस फरार वाहन चालक को तलाश रही है. चिल्फी थाना की टीम जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 3 की मौत 8 घायल
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरोह का भंडाफोड़, मेडिकल दुकानदारों से करते थे अवैध वसूली
बस्तर दशहरा में माईजी की डोली का भव्य स्वागत, निभाई गई मावली परघाव रस्म, उमड़ी भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details