ETV Bharat / state

IED की चपेट में आए DRG के 3 जवान, गंगालूर में चल रहा था सर्च ऑपरेशन - IED BLAST IN BIJAPUR

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान माओवादियों के लगाए एंबुश में जवान फंस गए.

IED BLAST IN BIJAPUR
IED की चपेट में आए DRG के 3 जवान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 6:27 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 6:37 PM IST

बीजापुर: सर्च ऑपरेशन में निकले डीआरजी के तीन जवान जख्मी हो गए. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जमीन के नीचे बम प्लांट किया था. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवान जब वहां से गुजरे तो प्रेशर बम की चपेट में आ गए. बम की चपेट में आने से तीन जवान जख्मी हो गए हैं. जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी जवानों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

गंगालूर में आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान जख्मी: बीजापुर के गंगालूर में इलाके में फोर्स का रुटीन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीछे छिपाकर रखे गए प्रेशर आईडी की चपेट में जवान आ गए. घटना गंगालूर थाना इलाके के टोकड़ा गांव के पास हुई. फोर्स का कहना है कि गश्त कर वापस कैंप की ओर फोर्स लौट रही थी. इसी दौरान जवान बम की चपेट में आ गए.

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि साल 2026 तक बस्तर को माओवाद से मुक्त कर देंगे. एंटी नक्सल ऑपरेशन से दबाव में आए नक्सली लगातार सरेंडर भी कर रहे हैं. शुक्रवार को गरियाबंद में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन माओवादी मारे गए हैं. गरियाबंद एनकाउंटर साल का पहला मुठभेड़ है.

(सोर्स पीटीआई)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया अपहरण
दंतेवाड़ा: पीछे हटे नक्सली, पुलिस जवान के माता-पिता को छोड़ा
बीजापुर से अगवा ASI की पत्नी ने नक्सलियों से लगाई रिहाई की गुहार

बीजापुर: सर्च ऑपरेशन में निकले डीआरजी के तीन जवान जख्मी हो गए. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जमीन के नीचे बम प्लांट किया था. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवान जब वहां से गुजरे तो प्रेशर बम की चपेट में आ गए. बम की चपेट में आने से तीन जवान जख्मी हो गए हैं. जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी जवानों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

गंगालूर में आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान जख्मी: बीजापुर के गंगालूर में इलाके में फोर्स का रुटीन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीछे छिपाकर रखे गए प्रेशर आईडी की चपेट में जवान आ गए. घटना गंगालूर थाना इलाके के टोकड़ा गांव के पास हुई. फोर्स का कहना है कि गश्त कर वापस कैंप की ओर फोर्स लौट रही थी. इसी दौरान जवान बम की चपेट में आ गए.

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि साल 2026 तक बस्तर को माओवाद से मुक्त कर देंगे. एंटी नक्सल ऑपरेशन से दबाव में आए नक्सली लगातार सरेंडर भी कर रहे हैं. शुक्रवार को गरियाबंद में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन माओवादी मारे गए हैं. गरियाबंद एनकाउंटर साल का पहला मुठभेड़ है.

(सोर्स पीटीआई)

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया अपहरण
दंतेवाड़ा: पीछे हटे नक्सली, पुलिस जवान के माता-पिता को छोड़ा
बीजापुर से अगवा ASI की पत्नी ने नक्सलियों से लगाई रिहाई की गुहार
Last Updated : Jan 3, 2025, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.