बीजापुर: सर्च ऑपरेशन में निकले डीआरजी के तीन जवान जख्मी हो गए. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जमीन के नीचे बम प्लांट किया था. सर्च ऑपरेशन पर निकले जवान जब वहां से गुजरे तो प्रेशर बम की चपेट में आ गए. बम की चपेट में आने से तीन जवान जख्मी हो गए हैं. जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी जवानों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
गंगालूर में आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान जख्मी: बीजापुर के गंगालूर में इलाके में फोर्स का रुटीन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन के नीछे छिपाकर रखे गए प्रेशर आईडी की चपेट में जवान आ गए. घटना गंगालूर थाना इलाके के टोकड़ा गांव के पास हुई. फोर्स का कहना है कि गश्त कर वापस कैंप की ओर फोर्स लौट रही थी. इसी दौरान जवान बम की चपेट में आ गए.
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि साल 2026 तक बस्तर को माओवाद से मुक्त कर देंगे. एंटी नक्सल ऑपरेशन से दबाव में आए नक्सली लगातार सरेंडर भी कर रहे हैं. शुक्रवार को गरियाबंद में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन माओवादी मारे गए हैं. गरियाबंद एनकाउंटर साल का पहला मुठभेड़ है.
(सोर्स पीटीआई)