बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भगवा गमछा धारियों से घिरी दिखीं शहाबुद्दीन की पत्नी, क्या NDA में होंगी शामिल? हिना शहाब ने दिया बड़ा बयान - Hena Shahab - HENA SHAHAB

Hena Shahab: मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हिना शहाब के एनडीए में जाने की चर्चा तेज हो गई है. इस चर्चा को हिना शहाब के बयान ने और बल दिया है. पत्रकारों ने जब उनसे एनडीए में जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया. वहीं हिना इन दिनों प्रचार के दौरान भगवा रंग से घिरीं दिख रही हैं.

क्या NDA में शामिल होंगी बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब? भगवा रंग को लेकर दिया बड़ा बयान
क्या NDA में शामिल होंगी बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब? भगवा रंग को लेकर दिया बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 4:34 PM IST

हिना शहाब के एनडीए में जाने की चर्चा तेज

सिवान:बीते दिनों सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी और मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में हिना मखदूम सराय ब्रह्मस्थान में आयोजित सभा में भाषण देती दिख रही हैं. गौर करने वाली बात ये है कि हिना शहाब के चारों तरफ खड़े लोगों ने भगवा रंग का गमछा धारण कर रखा है. इस वीडियो और हिना शहाब के बयान ने आरजेडी के साथ ही बिहार की राजनीति में भी हलचल बढ़ा दी है.

माता रानी की चुनरी में लिपटी दिखीं हिना

हिना शहाब के एनडीए में जाने की चर्चा तेज:दरअसल हिना शहाब के बयान के बाद से उनके एनडीए में जाने की चर्चा जोरों पर हैं. हिना ने कहा था कि"अब पुराना समय नहीं रह गया है. अब समय बदल गया है. अब सिवान में नए समीकरण बनेंगे. नये समीकरण से नया सिवान बनेगा और विकास की गंगा बहानी है. हिना शहाब लगातार बयान दे रही हैं कि उन्हें किसी रंग से परहेज नहीं है."

"देखिए जनता हमारी मालिक है. सिवान की जनता जिस ओर जाएगी आपकी हिना उस ओर जाएगी."-हिना शहाब, सिवान से निर्दलीय प्रत्याशी

माता रानी की चुनरी में लिपटी दिखीं हिना: शनिवार (27 अप्रैल) को चुनाव प्रचार के दौरान हिना शहाब को समर्थकों ने माता रानी की चुनरी ओढ़ाई थी. इसके बाद हिना शहाब के नए समीकरण बनने के संकेत देने से खलबली मची है. हिना शहाब शहाब के इस बयान के बाद से चर्चा हो रही है कि वह कोई बड़ा ऐलान कर सकती हैं. आपको बता दे कि जहां भी हिना शहाब का प्रोग्राम हो रहा है हर जगह भगवा कलर से उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि हिना शहाब के साथ पूरा सिवान भगवामय हो चुका है.

भगवा रंग को लेकर दिया बड़ा बयान

'किसी रंग से परहेज नहीं': सोमवार को जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या हिना जीतने के बाद एनडीए का रुख कर सकती हैं, तो उन्होंने भरी सभा में कहा कि सीवान जिले के लोग जिधर जाएंगे अपनी हिना को वहीं पाएंगे. यह वह जवाब है जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. अब इस बात की चर्चा होने लगी है की क्या वाकई हिना शहाब को किसी रंग या किसी दल से कोई परहेज नहीं है?

बढ़ सकती है आरजेडी की मुश्किल?:पूर्व सांसद व बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब आरजेडी के लिए चुनौती बन गई गईं हैं. यही वजह है कि लालू यादव ने खुद हिना को आरजेडी में आने का ऑफर दिया था लेकिन हिना ने ऑफर ठुकरा दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भर दिया. वहीं हिना ने माय समीकरण पर भरोसा नहीं जताया है.हिना शहाब ने इस सीट से आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर दो बार 2014 और 2019 में चुनाव लड़ा लेकिन उनकी हार हुई. सिवान में 3 लाख के करीब मुस्लिम आबादी है जिनपर शहाबुद्दीन का असर माना जाता है. ऐसे में आरजेडी के लिए जंग आसान नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें-'अब उ निशान नइखे, समय बदल गइल बा, अब सिवान में बनी नया समीकरण', हिना शहाब को ओढ़ाई गयी माता रानी की चुनरी - lok sabha election 2024

Last Updated : Apr 29, 2024, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details