पलामूः विधानसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट की स्थापना की गई है. इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है एवं इसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय से की जा रही है. सभी चेक पोस्ट पर 24 घंटे दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है. चेक पोस्ट के माध्यम से स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे की एक-एक रोड पर निगरानी को बढ़ाया गया है एवं वाहनों की जांच की जा रही है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन खुद रात में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रही हैं एवं सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा कर रही. एसपी ने बताया कि चेक पोस्ट के माध्यम से गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है एवं जांच की जा रही है. अभी चेक पोस्ट पर पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. ईटीवी भारत ने पलामू के सतबरवा स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट का जायजा लिया है. इस दौरान चेक पोस्ट किस तरह से कार्य कर रहा है यह देखा.
सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट के माध्यम से 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. इस दौरान वाहनों में यह देखा जा रहा है कि कोई व्यक्ति कैश लेकर या संदिग्ध सामग्री लेकर तो नहीं चल रहा है. इस दौरान एक-एक वाहनों का डाटा तैयार किया जा रहा है एवं उसका मोबाइल नंबर भी रखा जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर यह महत्वपूर्ण चेक पोस्ट पोस्ट है. थाना प्रभारी ने बताया कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे जवान तैनात हैं. दरअसल पलामू में बिहार-सीमा पर इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मध्य रात्रि बिहार -झारखंड इंटरस्टेट बॉर्डर के प्रमुख चेक पोस्टों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हुसैनाबाद के दंगवार, देवरी व पथरा चेक पोस्टों का गहन निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी चेक पोस्टों पर मौजूद रजिस्टरों की जांच की. यह सुनिश्चित किया कि चुनाव के दौरान हर प्रकार की गतिविधि का सही से रिकॉर्ड रखा जा रहा है. उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.