झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डेट और समय - SPECIAL TRAIN ON KUMBH MELA

पलामू के लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है, जो पलामू के रास्ते होकर चलेगी.

one-special-trains-running-for-kumbh-mela-will-pass-through-palamu
डाल्टनगंज स्टेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 4:09 PM IST

पलामू:प्रयागराज में लगने वाला कुंभ को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारी किया है. रेलवे के हाजीपुर जोन ने चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. चार स्पेशल ट्रेन में से एक ट्रेन पलामू से होकर गुजरेगी. तितलागढ़-टूंडला-तितलागढ़ 08314 और 083813 पलामू के इलाके से होकर गुजरेगी. तितलागढ़-टूंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन 09, 16, जनवरी, 06, 20 एवं 27 फरवरी तितलागढ़ से शाम पांच बजे खुलेगी और पलामू, प्रयागराज से होते हुए टूंडला तक जाएगी.

वहीं, टुंडला से प्रयागराज , पलामू होते हुए तितलागढ़ 08313 11,18, 25 जनवरी ,08, 22 फरवरी और 01 मार्च को टुंडला जक्शन से शाम पांच बजे खुलेगी और रात 11 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी. ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते टुंडला तक जाएगी.

यह ट्रेन पलामू के डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. लातेहार के टोरी, बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा. कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी रेलवे के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सतीश चंद्र ने साझा किया है.

वहीं, रेलवे की ओर से एक और जानकारी साझा की गई है कि बरकाकाना-वाराणसी और वाराणसी- बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन जो स्पेशल होकर चलती थी अब सामान्य हो गई है. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का नंबर अब 63557 हो गया है, वहीं वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन 03370 अब 63358 हो गई है.

ये भी पढ़ें:वेटिंग टिकट नहीं हुई कंफर्म तो 3 गुना मिलेगा रिफंड, IRCTC की पार्टनर कंपनी ने शुरू की सुविधा

ये भी पढ़ें:क्या ट्रेन टिकट की कीमतों में होगी बढ़ोतरी? संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details