पलामू:प्रयागराज में लगने वाला कुंभ को लेकर रेलवे ने भी खास तैयारी किया है. रेलवे के हाजीपुर जोन ने चार कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. चार स्पेशल ट्रेन में से एक ट्रेन पलामू से होकर गुजरेगी. तितलागढ़-टूंडला-तितलागढ़ 08314 और 083813 पलामू के इलाके से होकर गुजरेगी. तितलागढ़-टूंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन 09, 16, जनवरी, 06, 20 एवं 27 फरवरी तितलागढ़ से शाम पांच बजे खुलेगी और पलामू, प्रयागराज से होते हुए टूंडला तक जाएगी.
वहीं, टुंडला से प्रयागराज , पलामू होते हुए तितलागढ़ 08313 11,18, 25 जनवरी ,08, 22 फरवरी और 01 मार्च को टुंडला जक्शन से शाम पांच बजे खुलेगी और रात 11 बजे तितलागढ़ पहुंचेगी. ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बरकाकाना, टोरी, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज के रास्ते टुंडला तक जाएगी.
यह ट्रेन पलामू के डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, जपला रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. लातेहार के टोरी, बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज होगा. कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी रेलवे के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सतीश चंद्र ने साझा किया है.