हजारीबागः सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत के बाद से हजारीबाग में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इस कड़ी में जनप्रतिनिधियों और आम जनता रविवार को न्याय यात्रा निकाली. इस दौरान लोगों ने शहर में कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला और अनीता देवी के लिए न्याय की मांग की. बता दें कि एसडीओ अशोक कुमार पर उनकी पत्नी अनीता देवी को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है.
विधायक प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में प्रदर्शन
हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद भी कैंडल मार्च और मशाल जुलूस में शामिल हुए. इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने अनीता देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च और मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में हजारीबाग के लोग शामिल हुए.
अनीता देवी को दी गई श्रद्धांजलि
बुढ़वा महादेव प्रांगण से कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला गया था. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहा से होते हुए झंडा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान अनीता देवी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.
दोषियों को जल्द मिले सजाः प्रदीप प्रसाद
इस मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा यह केवल अनिता कुमारी के परिवार का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज की बेटी के सम्मान और सुरक्षा का सवाल है. दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने तक यह संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को सजा नहीं दी जाती, हम चैन से नहीं बैठेंगे. सड़क से लेकर सदन तक इस बात को बुलंद किया जाएगा. यह घटना समाज पर एक काला धब्बा है. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाए.
दोषियों की हो शीघ्र गिरफ्तारीःजनार्दन
वहीं जुलूस में शामिल चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि यह घटना न केवल एक परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गहरी पीड़ा का विषय है. अनिता कुमारी के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य ने हर संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया है. यह आंदोलन न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है. जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर सजा नहीं दिलाई जाती, हम चैन से नहीं बैठेंगे. यह लड़ाई केवल अनिता कुमारी के लिए नहीं, बल्कि समाज की हर बहू-बेटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए है.इस दौरान चतरा विधायक जनार्दन पासवान के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, मंडल अध्यक्ष, सैकड़ों कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक इस मार्च में शामिल हुए.
सांसद ने भी जताया गहरा दुख
वहीं हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि सदर एसडीओ को अपने दायित्व से पद मुक्त किया जाए, ताकि फ्री एंड फेयर ट्रायल हो सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिले. उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी और जिला प्रशासन से विस्तृत चर्चा हुई है और दोषियों पर कार्रवाई करने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया गया है. सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि इस घटना से समस्त हजारीबाग शर्मसार है और न्याय जरूर होगा .
एसडीओ समेत चार लोगों पर एफआईआर
आपको बता दें कि हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के विरुद्ध पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले के सूचक मृतका अनिता के भाई राजू कुमार गुप्ता हैं. उन्होंने एसडीओ समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार पर उनके साले ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बहन को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.राजू कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन अनीता कुमारी को जान मारने की नीयत से तारपीन का तेल उड़ेल कर जलाया गया है.
26 दिसंबर को हुई थी घटना
26 दिसंबर की सुबह करीब 7.30 से 8.00 बजे के बीच हजारीबाग एसडीओ आवास पर अनिता कुमारी जल गई थी. गंभीर हालत में उन्हें पहले शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर बोकारो रेफर कर दिया गया. बाद में उन्हें बोकारो से रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान 27 दिसंबर की रात 3:30 बजे अनिता कुमारी ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-