उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: कन्याकुमारी से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें रूट - SPECIAL TRAIN FOR KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले के लिए रेलवे से चलाई जा रहीं कई स्पेशल ट्रेनें. यात्रियों को ट्रेन से सफर की सुगम सुविधा मिलेगी.

कुंभ स्पेशल ट्रेन
कुंभ स्पेशल ट्रेन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:43 AM IST

वाराणसी:पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के लिए 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस कुंभ मेला साप्ताहिक शेष ट्रेन का संचलन किया जा रहा है. ये ट्रेन कन्याकुमारी से 17 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 20 फरवरी, 2025 को 1 फेरे के लिये चलेगा.

ये होगा ट्रेन का रूट:06003 कन्याकुमारी-बनारस कुंभ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 फरवरी, 2025 को कन्याकुमारी से 20.30 बजे प्रस्थान कर नागरकोविल जं. से 20.55 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 22.15 बजे, विलपट्टि से 23.15 बजे, विरुदुनगरजं. से 23.58 बजे, दूसरे दिन मदुरै जं. से 01.20 बजे, दिंडुक्कल जं. से 02.15 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 03.25 बजे, वृ़द्धाचलम से 05.02 बजे, विल्लुपुरम से 6.05 बजे, मेलमरुवतूर से 07.05 बजे, चेंगलपट्टु से 07.40 बजे, ताम्बरम से 08.20 बजे, चेन्नै एषुंबूर से 09.20 बजे, गूडूर से 12.25 बजे, नेल्लूर से 13 बजे, ओंगोल से 14.30 बजे, चीराला से 15.20 बजे, तेनाली से 16.10 बजे, विजयवाड़ा से 17 बजे, खम्मम से 18.30 बजे, वरंगल से 20 बजे, सिरपुरकागजनगर से 22.45 बजे, तीसरे दिन बल्हारशाह से 01 बजे, गोंदिया से 06 बजे, बालाघाट से 06.45 बजे, नैनपुर से 08.10 बजे, जबलपुर से 10.50 बजे, कटनी से 12.05 बजे, मैहर 12.40 बजे, सतना से 13.15 बजे,मानिकपुर से 15.12 बजे, प्रयागराज छिवकी से 17 बजे, मिर्जापुर से 19.05 बजे तथा चुनार से 20 बजे छूटकर बनारस 21.50 बजे पहुंचेगी.

वापसी में ये होगा स्टेशन:वहीं, वापसी यात्रा में, 06004 बनारस-कन्याकुमारी कुंभ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी 20 फरवरी, 2025 को बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान कर चुनार से 19.30 बजे, मिर्जापुर से 20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी से 21.30 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.15 बजे, सतना से 01.30 बजे, मैहर से 02 बजे, कटनी से 02.55 बजे, जबलपुर से 04.15 बजे, नैनपुर से 06.45 बजे, बालाघाट से 08.00 बजे, गोंदिया से 09.00 बजे, बल्हारशाह से 16.00 बजे,सिगरपुर कागजनगर से 17.15 बजे, वरंगल से 19.10 बजे, खम्मम से 20.30 बजे, विजयवाड़ा जं. से 23.40 बजे, तीसरे दिन तेनाली से 00.10 बजे, चीराला से 00.50 बजे, ओंगोल से 01.40 बजे, नेल्लूर से 03.15 बजे, गूडूर से 04.30 बजे, चेन्नै एषुंबूर से 08.05 बजे, ताम्बरम से 08.35 बजे, चेंगलपटटू से 09.05 बजे, मेलमरुवतूर से 09.30 बजे,विलुप्पुरम से 11 बजे, वृ़द्धाचलम से 11.40 बजे, तिरुच्चिराप्पल्लि जं. से 13.25 बजे, दिंडुक्कल जं. से 14.25 बजे,मदुरै जं. से 15.25 बजे, विरुदुनगर जं. से 16 बजे, कोविलपट्टि से 16.45 बजे, तिरुनेलवेली जं. से 18.30 बजे तथानागरकोविल जं. से 20.35 बजे छूटकर कन्याकुमारी 21 बजे पहुंचेगी.

लगेंगे 15 कोच:जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एलएसएल. आरडी के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे.


यह भी पढ़ें:महाकुंभ 2025: लखनऊ से प्रयागराज तक चलेगी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइमटेबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details