झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से महाकुंभ के लिए हो गई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत, रक्षा राज्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - MAHA KUMBH 2025

महाकुंभ के लिए रांची से स्पेशल ट्रेनें चलनी शुरू हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

train from Ranchi to Maha Kumbh
ट्रेन को रवाना करते केंद्रीय मंत्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 1:36 PM IST

रांची:झारखंड की राजधानी रांची से महाकुंभ जाने के लिए आज से रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रांची रेलवे स्टेशन से टूंडला के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रक्षा राज्य मंत्री ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद वे मां गंगा से राज्य के विकास के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और अधिक शक्तिशाली और दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगें. रक्षा राज्य मंत्री ने महाकुंभ के सुखद संयोग और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व की भी सराहना की.

रांची से महाकुंभ के लिए हो गई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत (Etv Bharat)

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का तिलक लगाकर स्वागत किया. उन्होंने उनसे झारखंड की सुख-समृद्धि के लिए भगवान से आशीर्वाद मांगने का भी आग्रह किया.

प्रयागराज में 28 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ में रांची से जाने वाली सभी ट्रेनों में "नो रूम" होने के कारण श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने रांची से 10 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया था. इसी के तहत आज टूंडला एक्सप्रेस को रांची होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.

ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना करने के बाद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ में सनातनियों का आना और गंगा में डुबकी लगाना सनातन को जीवंत कर रहा है. दीपक प्रकाश ने महाकुंभ के लिए रांची से स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया.

यह भी पढ़ें:

महाकुंभ में डुबकी की चाहत होगी पूरी, रांची से होकर गुजरेंगी 10 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेन भी तैयार, देखें टाइम टेबल

पलामू से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डेट और समय

जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, हजारों श्रद्धालु रामलला के करेंगे दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details