मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:एमसीबी जिले में कई ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के शिव मंदिर हैं, जहां महाशिवरात्रि के दिन भव्य अनुष्ठान होंगे. बिहारपुर गांव के बैरागी से लगभग 12 किलोमीटर दूर घने जंगल में पहाड़ी के नीचे स्थित जटाशंकर गुफा एक अद्भुत प्राकृतिक स्थल है. जहां शिवलिंग विराजमान है. यह गुफा शिव भक्तों के लिए गहरी आस्था का केंद्र है. जिससे यह स्थान और भी दिव्य नजर आता है. घने जंगलों के बीच स्थित होने के कारण यहां का वातावरण काफी शांत और ध्यान साधना के लिए उपयुक्त माना जाता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और गुफा में ध्यान साधना करते हैं.
इसके साथ ही अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी पर स्थित है. यह जलप्रपात लगभग 90 फीट ऊंचा और 15 फीट चौड़ा है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शिव मंदिर की दिव्यता इस स्थान को विशेष बनाती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशाल मेला लगता है. भक्त दूर दूर से आकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं. जलप्रपात के पास स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, जिससे यह स्थान आध्यात्मिकता से भर जाता है.
सिद्ध बाबा धाम: वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 43 से लगभग 1 किलोमीटर अंदर स्थित सिद्ध बाबा पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. इस पहाड़ पर केदारनाथ की तर्ज पर एक भव्य शिव मंदिर बनाया जा रहा है, जो आने वाले समय में इस क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सकता है. यहां शिवलिंग की स्थापना एक प्राचीन परंपरा के तहत की गई है. महाशिवरात्रि के दिन यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं.