छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रयागराज कुंभ के यात्रियों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध, दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ के बाद रेलवे अलर्ट - SPECIAL ARRANGEMENTS OF RPF

प्रयागराज कुंभ में ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ के लिए दुर्ग रेलवे पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.

Special arrangements of RPF
प्रयागराज कुंभ के यात्रियों की सुरक्षा का विशेष प्रबंध (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2025, 6:41 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 11:04 PM IST

दुर्ग :नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुए हादसे और भगदड़ की घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ प्रबंधन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. इसी क्रम में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कोई अप्रिय घटना ना घटे.

रेलवे स्टेशन पर भीड़ का नियंत्रण :दुर्ग से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मेले के समापन से पहले वहां जाने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे रेलवे प्रशासन के सामने भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गया है. इस चुनौती से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ मुख्यालय ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और भगदड़ जैसी स्थितियों से बचने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया है. ये सुरक्षा बल यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में सहायता कर रहे हैं और उन्हें ट्रेनों के सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचा रहे हैं.

महाकुंभ में भीड़ को लेकर रेलवे के उपाय (ETV BHARAT)

रेलवे के जवान यात्रियों की कर रहे मदद :दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान यात्रियों को लाइन में लगवाकर क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था कर रहे हैं.यह व्यवस्था अव्यवस्था और भगदड़ जैसी स्थितियों से बचाने में सहायक सिद्ध हो रही है.वहीं स्टेशन के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की सहायता से निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही स्टेशन पर यात्रियों को सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार घोषणाएं की जा रही हैं.यात्रियों को लाइन में लगकर ट्रेन में चढ़ने, अफवाहों से बचने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है.आरपीएफ अधिकारी राजीव सिंह के अनुसार स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है.

आरपीएफ लाइन लगवाकर यात्रियों को करवा रही बोर्डिंग (ETV BHARAT CHATTISGARH)
ट्रेन में चढ़ने के समय उमड़ती है भीड़ (ETV BHARAT CHATTISGARH)

हमने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है. यात्रियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. रेलवे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि यात्री बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकें.दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के 20 से अधिक जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं -राजीव सिंह, अधिकारी, आरपीएफ

यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में नहीं हो रही है परेशानी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

रेलवे ने की सुरक्षा के लिए व्यवस्था :आपको बता दें कि दुर्ग स्टेशन से कुंभ स्पेशल ट्रेन में 1000 लोग जा रहे हैं. प्रयागराज महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने भी रेलवे प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है. यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर पूरी सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की गई है, जिससे उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हो रही है.आरपीएफ और जीआरपी की मदद से यात्री आसानी से अपने कोच तक पहुंच रहे हैं.लाइन में लगकर ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था से अव्यवस्था और भगदड़ की स्थिति नहीं बन रही है. वहीं कुछ यात्रियों का कहना है कि पहले उन्हें भीड़ और अव्यवस्था की चिंता थी, लेकिन रेलवे प्रशासन की मुस्तैदी के कारण उन्हें यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो रही है.कुल मिलाकर, दुर्ग रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों के लिए किए गए इंतजाम कारगर साबित हो रहे हैं, और यात्रियों को सुरक्षित और सहज यात्रा का अनुभव मिल रहा है.

रायपुर से प्रयागराज जा रही बस का गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक्सीडेंट, कंडक्टर की मौत, कई घायल

दुर्ग में सनकी युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस हुई परेशान

छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू प्रबंधन की शुरुआत, अंबिकापुर समेत तीन नगर निगम नक्शा परियोजना में शामिल

Last Updated : Feb 19, 2025, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details