कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद भवन स्थित अपने चैंबर में नागर विमानन मंत्री के राम मोहन नायडू और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों से कोटा एयरपोर्ट के संबंध में चर्चा की. इस दौरान बिरला और सिविल एविएशन मिनिस्टर राममोहन नायडू ने कोटा के नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की डीपीआर जल्द बनाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अधिकारियों को निर्देशित किया. बिरला का कहना था कि हाड़ौती क्षेत्र के विकास के लिए कोटा में एयरपोर्ट जरूरी है.
बिरला ने अधिकारियों से कहा कि राजस्थान सरकार इसके निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर कर रही है. केंद्र सरकार को भी अपने स्तर पर औपचारिकताएं जल्द पूरा करनी चाहिए. दोनों सरकारों को समन्वय बनाकर रखना होगा, तभी एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा. बिरला ने बताया कि कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होने के बाद एयरबस ए 320 विमान यहां उतर सकेंगे.