पाकुड़: कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए एक ऒर जहां जिले की पुलिस दिन रात लगी हुई है, वहीं दूसरी और कुछ पुलिस जवान ऐसे भी हैं जो अवैध वसूली में लगे रहते हैं. ऐसे ही एक जवान की शिकायत मिलने पर एसपी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है.
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना में पदस्थापित आरक्षी इम्तियाज आलम ड्यूटी के बजाय कालीदासपुर गांव के निकट एक सहयोगी की मदद से साइकिल से चोरी का कोयला ढोने वालों से अवैध वसूली कर रहा था. इसकी सूचना किसी ने एसपी को दी. मिली सूचना पर एसपी ने थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को जांच का निर्देश दिया.
जांच के दौरान थाना प्रभारी ने संजीव कुमार झा ने अवैध वसूली का मामला सही पाया. उन्होंने इसकी लिखित प्रतिवेदन एसपी को सौंपा. प्रतिवेदन मिलने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने जवान इम्तियाज आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उस पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है.