झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में कोयला चोरों से सिपाही करता था अवैध वसूली, एसपी ने किया सस्पेंड - SP suspended constable - SP SUSPENDED CONSTABLE

Coal theft in Pakur. पाकुड़ में एसपी ने एक जवान को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही उस पर विभागीय कार्रवाई का आदेश भी दिया है. मामला कोयला चोरों से अवैध वसूली का है.

SP suspended constable who made illegal recovery from coal thieves
SP suspended constable who made illegal recovery from coal thieves

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 10:11 AM IST

पाकुड़: कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए एक ऒर जहां जिले की पुलिस दिन रात लगी हुई है, वहीं दूसरी और कुछ पुलिस जवान ऐसे भी हैं जो अवैध वसूली में लगे रहते हैं. ऐसे ही एक जवान की शिकायत मिलने पर एसपी ने निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है.

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना में पदस्थापित आरक्षी इम्तियाज आलम ड्यूटी के बजाय कालीदासपुर गांव के निकट एक सहयोगी की मदद से साइकिल से चोरी का कोयला ढोने वालों से अवैध वसूली कर रहा था. इसकी सूचना किसी ने एसपी को दी. मिली सूचना पर एसपी ने थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को जांच का निर्देश दिया.

जांच के दौरान थाना प्रभारी ने संजीव कुमार झा ने अवैध वसूली का मामला सही पाया. उन्होंने इसकी लिखित प्रतिवेदन एसपी को सौंपा. प्रतिवेदन मिलने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने जवान इम्तियाज आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उस पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है.

बता दें कि पाकुड़ अमरापाड़ा लिंक रोड में कई स्थानों पर हाइवा को जबरन रोककर कोयला उतारने और उसे साइकिल मोटरसाइकिल में लादकर पश्चिम बंगाल के माफियाओ के पास बेचने का काम सैकड़ों लोगों द्वारा किया जाता है. चोरी का कोयला साइकिल एवं मोटरसाइकिल से जिले के महेशपुर, हिरणपुर, पाकुड़, मुफस्सिल थाना के अलावा मालपहाड़ी ओपी के रास्ते प्रतिदिन ले जाने का काम किया जाता है और इन्हीं कोयला चोरों से अवैध वसूली वर्षों से चल रही है. इसके पूर्व भी कोयला चोरो से अवैध वसूली के मामले में पुलिस अधिकारी व जवानों पर एसपी ने कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंः

थाने से कुछ ही दूरी पर अवैध कोयले की मंडी! माफिया बेखौफ होकर करते हैं कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details