बस्ती :भाजपा को वोट देने पर एक व्यक्ति की जान पर बन आई. आरोप है कि सपा समर्थक ने न सिर्फ तमंचा लेकर दौड़ा लिया बल्कि लाठी-डंडे से इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. पीड़ित को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे है और आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं. अगर जल्द उनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो वे गांव से पलायन कर जाएंगे.
पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुइली गांव के रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता रामकिशन ने स्थानीय पुलिस को 19 मई को ही एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि वोटिंग से पहले गांव के सपा समर्थक लवकुश प्रजापति ने सपा के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव बनाया. जब ऐसा करने से मना किया तो उसे अपमानित किया. इस शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं. इसके बाद 25 मई को बस्ती में मतदान संपन्न हुआ और दो दिन बाद सपा समर्थक लवकुश प्रजापति ने रामकिशन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
पीड़ित रामकिशन के बेटे दीपक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह गांव के कुछ लोगों के साथ पोखर पर गया था, जहां लवकुश और उसके साथियों ने घेर लिया. तमंचा लेकर जान से मारने की नीयत से दौड़ा लिया. उसकी किस्मत अच्छी थी और फायर मिस हो गया. इसके बाद लाठी-डंडे से लवकुश प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद, लकी और पूरन ने मिलकर रामकिशन को बुरी तरह से मारा पीटा. कुछ देर बाद गांव के लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.