उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए रखी शर्त, अखिलेश बोले- सीट शेयरिंग के बाद राहुल के साथ आएंगे

लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. अखिलेश ने कहा कि सीट बंटवारे पर बातचीत के बाद ही सपा कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:08 PM IST

लखनऊ:जब से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई है. कांग्रेस को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को सपा से नई मुश्किलें मिल सकती है. सपा प्रमुख ने न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी शर्त रख दी है. जिसका समाधान निकालने के बाद ही अखिलेश ने राहुल के साथ यात्रा में जुड़ने की बात कही.

सीट शेयरिंग के बाद ही न्याय यात्रा से जुड़ेंगे सपा प्रमुख:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीटों पर बंटवारे की बातचीत फाइनल होने के बाद ही समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने का काम करेगी.

सीट बंटवारे पर कांग्रेस-सपा में चल रही बात:इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है. प्रत्याशियों की सूची के साथ हर स्तर पर बातचीत चल रही है. उम्मीद है जल्द ही सीटों के बंटवारे पर बातचीत हो जाएगी. इसके बाद समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याया यात्रा में शामिल होगी.

स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसे अखिलेश:वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी जमकर निशाना साधा है. स्वामी की तरफ से दिए गए इस्तीफा और नाराजगी पर अखिलेश ने कहा कि लाभ लेने के लिए हर कोई आता है, लेकिन मौके पर कौन टिकता है.

यह भी पढ़ें: राहुल की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से पहले अमेठी में धारा 144 लागू, कांग्रेस ने लगाए आरोप

यह भी पढ़ें कल्कि धाम शिलान्यास; पीएम मोदी बोले- देश में मंदिर-मेडिकल कॉलेज दोनों बन रहे, अच्छे काम लोग मेरे लिए छोड़ गए

Last Updated : Feb 19, 2024, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details