संभल: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है. यहां मात्र 6 घरों से सैकड़ो घरों को बिजली सप्लाई दी जा रही है. इस इलाके में बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़ी गई है. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया है.
बुधवार को संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र सिंह पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस फोर्स के साथ नखासा थाना इलाके के दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया. यहां पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने 20 घरों में सर्च अभियान चलाया. हालांकि सर्च अभियान के दौरान अधिकारियों को कुछ खास नहीं मिला. लेकिन, इस दौरान यहां बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई. यहां बिना कनेक्शन के बड़े पैमाने पर बिजली चोरी होने की बात सामने आई.
इसे भी पढ़ें -अखिलेश के करीबी सपा नेता पर बिजली विभाग ने 54 लाख का लगाया जुर्माना, सपा कार्यालय में 12 साल हो रही थी बिजली चोरी