अयोध्या: यूपी की धर्मनगरी अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने शनिवार को राम मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन किए. इस दौरान प्रभु श्रीराम के दिव्य स्वरूप को देखकर वे फूट-फूट कर रोने लगे.
रामलला के दर्शन कर फूट-फूटकर रोए सपा विधायक, बोले-पहले आने से रोका गया - SP MLA cried bitterly
Ram temple in Ayodhya: दंबग छवि के माने जाने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह (SP MLA Abhay Singh)का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला, जब वे राममंदिर पहुंचे. यहां गर्भगृह में दर्शन-पूजन के दौरान वे बेहद भावुक हो गए.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 2, 2024, 3:17 PM IST
बता दें कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक अपने पार्टी प्रमुख से इस बात से नाराज हैं कि उन्हें प्रभु श्री राम के दर्शन करने से रोका गया. हाल में हुए राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान कई सपा विधायकों ने बगावती तेवर दिखाए थे और उन्होंने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की बात कही थी. इसी कड़ी में दो दिन पूर्व सपा विधायक मनोज पांडे ने सपरिवार अयोध्या आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए थे. वहीं आज गोसाईगंज से सपा के विधायक अभय सिंह ने भी प्रभु श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाई.
फूट-फूटकर रोए सपा विधायकराममंदिर में आकर सपा के कद्दावर नेता और एमएलए अभय सिंह अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर सके. प्रभु के सामने पहुंचते ही वह साष्टांग हो गए और काफी देर तक इसी अवस्था में लेटे रहे. इसके बाद जब वह खड़े हुए तो उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. वो फफक-फफक कर रो रहे थे. आपको बताते चलें कि मनोज पांडे, अभय सिंह सहित समाजवादी पार्टी के कई एमएलए ने इस बात से नाराजगी जताई थी कि उन्हें मंदिर जाकर दर्शन करने से रोका जा रहा है. हालांकि इस दौरान अभय सिंह ने किसी से कुछ कहा नहीं, लेकिन उनकी अश्रुधारा इस बात की गवाही दे रही थी कि आने वाले समय में प्रदेश की सियासत में एक बहुत बड़ी उठा-पटक होने वाली है, जिसका फायदा और नुकसान सत्ता और विपक्ष को होने वाला है.