लखनऊ: बलिया से पीड़ित दलित परिवार न्याय की गुहार लगाने रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचा. पीड़ित दलित परिवार ने जिस दबंग सपा नेता पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है, उसे उम्मीद है कि योगी सरकार उन्हें जरूर न्याय दिलाएगी. पीड़ित परिवार का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भरोसा दिया है कि मामले पर गंभीरता से एक्शन लिया जाएगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को दिया गया प्रार्थना पत्र. (Photo Credit; ETV Bharat) मामला बलिया जिले के उभांव इलाके का है. यहां के एक दलित परिवार का आरोप है कि समाजवादी पार्टी का एक बड़ा नेता शंभू यादव जो पहले सहकारिता बैंक में चेयरमैन था, उसने बेटी का अपहरण कर लिया है. लड़की के पिता का कहना है कि आरोपी शंभू यादव का भाई अमरनाथ यादव हिस्ट्रीशीटर है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. उसने कुछ समय पहले एक झोपड़ी में ही आग लगा दी थी, बमुश्किल लोगों की जान बची थी. इसमें मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर. (Photo Credit; ETV Bharat) पिता ने कहा कि आरोपियों ने उसकी बेटी का अपहरण किया है. पूरे मोहल्ले ने यह देखा कि शाम के समय स्कॉर्पियो में बिठाकर जबरदस्ती ले गए हैं. पिता का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली कर रही है. 25 सितंबर से बेटी घर से गायब है. उसका अपहरण हो गया है, लेकिन पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया है. लड़की के पिता, मां और ताऊ रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस मामले में न्याय जरूर होगा.
इस मामले में थानाध्यक्ष विपिन सिंह के सीयूजी नंबर पर कॉल करने पर जानकारी दी गई कि फिलहाल इस मामले में शंभू यादव पर युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज है. वहीं उसके भाई अमरनाथ यादव पर झोपड़ी जलाने का केस दर्ज है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है. जैसे ही लोकेशन ट्रैस होगी, गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में महिला की निर्वस्त्र मिली थी लाश, शिनाख्त होने पर पति ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप