मिर्जापुर: सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी थी. इसी को लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल दल बुधवार को प्रियांशु ओझा के घरवालों से मिलने के लिए मिर्जापुर पहुंचा. इस दल की अगुवाई एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने की. प्रतिनिधिमंडल दल ने प्रियांशु ओझा के परिवार से मिलकर सांत्वना दी.
पत्रकारों से एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, प्रियांशु ओझा हत्या मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कमेटी बनाई थी. कमेटी की ओर से हम लोग प्रियांशु के पिता से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली. हमारे जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कराई.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat) एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, पुलिस इस केस में हीलाहवाली कर रही है. उनके पिता और भाई को आज भी धमकियां मिल रही हैं. कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सीडीआर जिस तरह से गायब हुई, ऐसा लगता है कि पुलिस चाह रही है कि केस हल्का कर दिया जाए. इसमें पुलिस की मिली भगत लग रही है.
प्रियांशु की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी नेता, कार्यकर्ता सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. घटना की पूरी रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी. उनके दिशा निर्देश पर काम होगा. 100 मीटर की दूरी पर कोतवाली है और यहां हत्या होना पुलिस पर सवालिया निशान है.
इसे भी पढ़ें -मिर्जापुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या; धारदार हथियार से किया गया था हमला, पिता ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार - MURDER IN MIRZAPUR
चंदौली जनपद के सकलडीहा के समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो सदन में भी बात उठाई जाएगी. सरकार से पीड़ित परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने की मांग की. प्रियांशु ओझा के बेरोजगार भाई को नौकरी दी जाए. प्रियांशु ओझा के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कहा कि सपा के नेता आए थे. उन्होंने हर संभव मदद की बात कही है. हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है.
सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की एक जनवरी की रात कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली में घर लौटते समय पुरानी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पिता सुरेश चंद्र ओझा के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुलशन कुमार कसेरा, अनुराग उर्फ सोनू कसेरा निलेश सिंह उर्फ गोलू कसेरा और निलेश कुमार कसेरा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
यह भी पढ़ें -लखनऊ में भिड़े बीजेपी और सपा कार्यकर्ता, शाहजहांपुर में डीएम पर गड़बड़ी कराने का आरोप - Lok Sabha election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024