कासगंज :लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने मंगलवार को पहुंचे सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य और जयंत चौधरी पर जमकर हमला बोला. कहा कि सपा ने जयंत को लोकसभा चुनाव में सात सीटें दी थीं. अब वह बताएं कि बीजेपी ने उन्हें कितनी सीटें दीं हैं. वहीं धर्मेंद्र ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा.
स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह तो उन्हीं से पूछा जाए कि उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी. कहा कि जो पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य ने खड़ी की है, पहले उस पार्टी के टिकट से अपनी बेटी को चुनाव लड़ाकर दिखाएं. कहा कि काफी समय तक समाजवादी पार्टी के महासचिव रहे, एमएलसी रहे, लेकिन इनकी बेटी कभी नहीं आईं. स्वामी प्रसाद हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते रहे लेकिन उनके बयानों का समर्थन उनकी खुद की बेटी तक ने नहीं किया. वह विधानसभा चुनाव हारे, इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें पार्टी का महासचिव और एमएलसी बनाया.